पीएम मोदी का चीन में हुआ शानदार स्वागत, SCO शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

पीएम मोदी का चीन में हुआ शानदार स्वागत, SCO शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

PM Modi China Visit: पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार, 30 अगस्त को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर चीन के तिआनजिन पहुंचे। यह पीएम की 7 साल बाद पहली चीन यात्रा है। तिआनजिन में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाले इस वार्षिक सम्मेलन में 10 सदस्य देशों के नेता भाग लेने वाले हैं।

इस मुद्दे पर दिया जाएगी खास ध्यान

पीएम मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ रविवार को होने वाली द्विपक्षीय बैठक को भारत-चीन संबंधों में सुधार को लेकर खास ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा, 1 सितंबर को पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। ये यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी को लेकर भारत और अमेरिका के बीच तनाव जारी है।

भारत-चीन संबंधों की नई शुरुआत

ट्रंप प्रशासन ने भारतीय निर्यात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है और रूसी तेल खरीदने के कारण एक्सट्रा 25 प्रतिशत टैरिफ जबरन योपा गया है। अमेरिका के साथ भारत के रणनीतिक संबंध महत्वपूर्ण हैं, लेकिन नई दिल्ली बीजिंग के साथ संवाद बनाए रखकर अपने विकल्पों को विविधता देने की कोशिश कर रहे हैं। पीएम मोदी की ये यात्रा भारत-चीन संबंधों में एक संभावित नई शुरुआत का संकेत दे रही है।

दोनों देशों के बीच सुधरते रिश्ते 

दोनों देशों के रिश्ते 2020 के गलवान घाटी संघर्ष के बाद बिगरता चला गया था, लेकिन हाल ही में दोनों देश आपने रिश्ते को सुधारने का कोशिश कर रहे हैं। चीन तनावपूर्व रिश्तों के बावजूद, भारत का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना हुआ है। वहीं, मैन्युफैक्चरिंग पावर बनने की भारत की महत्वाकांक्षाएं चीनी कच्चे माल पर निर्भर हैं। शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन का वैश्विक महत्व भी है। 

Leave a comment