Dushyant Chautala Statement: गांवों से निकाला जाएगा प्लास्टिक कचरा, केन्द्र सरकार ने दी 83 नई सड़कों के निर्माण को मंजूरी- दुष्यंत चौटाला

Dushyant Chautala Statement: गांवों से निकाला जाएगा प्लास्टिक कचरा, केन्द्र सरकार ने दी 83 नई सड़कों के निर्माण को मंजूरी- दुष्यंत चौटाला

सिरसा: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सड़क बनाने में इस्तेमाल करके गांवों से प्लास्टिक कचरा को निकाला जाएगा. ग्रामीण क्षेत्र के आधारभूत ढांचे को और विकासित किया जाएगा. केन्द्र सरकार ने 8 जिलों की 83 नई सड़कों के निर्माण को मंजूरी दे दी है. बता दें कि दुष्यंत चौटाला ने यह बयान सिरसा में मीडिया से बातचीत करते हुए दिया है. दुष्यंत चौटाला ने गुरुग्राम में रजिस्ट्री में हुई धांधली पर कहा कि इसकी जांच गुरुग्राम के आयुक्त कर रहे है. प्रदेश में रजिस्ट्री के लिए पारदर्शी नीति बनाई जा रही है और राजस्व रिकॉर्ड को डिजिटल के माधयम से दुरुस्त किया जा रहा है. आने वाले दिनों में प्रदेश में कहीं से भी रजिस्ट्री हो सकेगी.

मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि फाजिल्का से कलकत्ता तक ग्रीन फील्ड योजना के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. प्रदेश में अब पूर्व-पश्चिम में सड़क संपर्क बढ़ाया जाएगा. डबवाली से आगरा और हिसार से केएमपी सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा. इससे प्रदेश में विकास के कार्यों में तेजी आएगी. प्रदेश लगातार आगे बढ़ेगा.

डिप्टी सीएम ने प्रदेश में कोरोना को लेकर कहा कि हरियाणा सरकार पूरी तरह से कोरोना वायरस को गंभीरता से लेकर काम कर रही है. प्रदेश में टेस्टिंग बढ़ाये जाने पर जोर दिया जा रहा है. जिला स्तर पर टेस्टिंग शुरू की जा चुकी है. कोरोना टेस्टिंग से ही कोरोना वायरस को तेजी से नियंत्रित किया जाएगा. कांग्रेस की आपसी फुट पर बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का बिखराव हो रहा है. वहीं, राजस्थान में मचे घमासान पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस का आंतरिक मामला है.

Leave a comment