Bihar Weather: बिहार में बारिश ने मचाई तबाही, 24 घंटे में 10 लोगों की मौत, इन जिलों में अलर्ट जारी

Bihar Weather: बिहार में बारिश ने मचाई तबाही, 24 घंटे में 10 लोगों की मौत, इन जिलों में अलर्ट जारी

Bihar Weather:  बिहार में बारिश अब जानलेवा बनते जा रहा है। दरअसल, बिहार के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। वहीं ज्यादातर जिलों में वज्रपात के कारण लोगों की जान जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक बिहार के अलग-अलग जिलों में पछले 24 घंटे में करीब 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि बिहार में आकाशय बिजली के कारण 10 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। बिहार में मुख्यमंत्री कार्यालय ने रिववार को यह जानकारी दी। सीएम नीतीश कुमार ने आकाशीय बिजली की चपेट में आने के कारण हुई मौतों पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है। CMO के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान आकाशय बिजली की चपेट में आने से नालंदा मे दो, वैशाली, भागलपुर, सहरसा,रोहतास,सारण, जमुई, भोजपुर और गोपालगंज मे एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

नदियां बन रही है खतरे की घंटी

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने बिहार के अररिया, कटिहार, सुपौल,किशनंगज,दरभंगा,मधुबनी समस्तीपुर,वैशाली,पूर्वी और पश्चिम चंपारण जिले के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मेघगर्जन और बारिश के दौरान घरों से बाह नहीं निकलें। इसके साथ ही बिहार के कई जिलों में दो-तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बिहार की कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर हो गई है।

Leave a comment