Monsoon Session Parliament: आज से संसद के मानसून सत्र का होगा आगाज, इन मुद्दों को लेकर सदन में हो सकती है गहमा-गहमी

Monsoon Session Parliament: आज से संसद के मानसून सत्र का होगा आगाज, इन मुद्दों को लेकर सदन में हो सकती है गहमा-गहमी

Parliament Monsoon Session: आज से संसद में मानसून सत्र की शुरूआत हो रही है। इस दौरान विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। विपक्ष द्वारा इस सत्र में नीट पेपर लीक, रेलवे सुरक्षा और कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी सरकार के फैसले समेत कई मुद्दे उठाए जा सकते हैं। मानसून सत्र से पहले रविवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी। जिसमें तमाम दलों ने हिस्सा लिया लेकिन तृणमूल कांग्रेस इसमें शामिल नहीं हुई थी। एनडीए से जयंत चौधरी और जीतन राम मांझी भी बैठक में शामिल नहीं हुए थे।

बता दें कि इस बार संसद के इस सत्र में बजट को लेकर चर्चा हो सकती है। मॉर्गन स्टेनली इंडिया की चीफ इकोनोमिस्ट उपासना चाचरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार के बजट का मुख्य थीम तीन मुद्दों पूंजीगत खर्चे के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने, सामाजिक क्षेत्र के आवंटन में ज्यादा वृद्धि और विकसित भारत पर आधारित हो सकता है। भौतिक, डिजिटल और सामाजिक ढांचागत सुविधाओं पर सरकार का जोर पहले से ज्यादा हो सकता है।

6 विधेयक पेश कर सकती है सरकार

गौरतलब है कि सोमवार से शुरू हो रहा संसद का ये सत्र 12 अगस्त तक चलेगा। इसमें कुल 19 बैठकें होनी हैं। इस दौरान सरकार की तरफ से छह विधेयक भी पेश किए जाने की उम्मीद है। इसमें 90 साल पुराने विमान अधिनियम को बदलने वाला विधेयक भी शामिल है। साथ ही जम्मू-कश्मीर के बजट के लिए संसद की मंजूरी भी शामिल है। इस दौरान विपक्ष की तरफ से हंगामा देखा जा सकता है। मंगलवार को पेश किए जाने वाले बजट से पहले वित्त मंत्री सीतारमण सोमवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेंगी।

Leave a comment