PM Modi in Lok Sabha: लोकसभा में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि "मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि देश के लोगों ने मुझे 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देने का मौका दिया है। इसलिए, मैं आदरपूर्वक लोगों का आभार व्यक्त करता हूं।"
पीएम मोदी ने कहा कि हम 2025 में हैं। एक तरह से 21वीं सदी का 25% हिस्सा बीत चुका है। आज़ादी के बाद 20वीं सदी और 21वीं सदी के पहले 25 वर्षों में क्या हुआ यह तो समय ही तय करेगा। लेकिन अगर हम राष्ट्रपति के अभिभाषण का सूक्ष्मता से अध्ययन करें तो यह स्पष्ट है कि उन्होंने आने वाले 25 वर्षों और विकसित भारत को लेकर लोगों के बीच विश्वास कायम करने की बात कही थी। उनका संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करता है, नया आत्मविश्वास पैदा करता है और आम लोगों को प्रेरित करता है।"
राहुल गांधी पर बरसे पीएम मोदी
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ नेताओं का फोकस अपने घर के स्टाइलिश बाथरूम पर है। हमारा फोकस तो हर घर नल से जल पहुंचाने पर है। 12 करोड़ लोगों को नल से जल दिया। हमारा फोकस गरीबों के घर बनाने पर है। जो लोग गरीबों की झोपड़ी में फोटो सेशन कराते हैं, उनको गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी। समस्या की पहचान करके छूट नहीं सकते। समस्या का समाधान भी करना होता है। हमारा प्रयास समस्या के समाधान का रहता है और हम समर्पित भाव से प्रयास करते हैं।
हमने एक समाधान खोजने की कोशिश की, और हमारा मॉडल है- पीएम मोदी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में एक पीएम ऐसे थे जिन्होंने एक समस्या की पहचान की थी और कहा था कि जब दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता था तो नीचे तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते थे। 15 पैसे किसे मिल रहे थे ये हर कोई समझ सकता है। उस समय तो सिर्फ 15 पैसे ही मिलते थे पंचायत स्तर से केंद्रीय स्तर तक पार्टी। हमने एक समाधान खोजने की कोशिश की, और हमारा मॉडल है 'बचात भी विकास भी' 'जनता का जनता के काम' हमने बनाया।
गरीबों को 4 करोड़ घर दिए जा चुके हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अब तक गरीबों को 4 करोड़ घर दिए जा चुके हैं। जिन्होंने कठिन जीवन जीया है, वे ही समझते हैं कि घर पाने का मूल्य क्या है। पहले शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण महिलाओं को बहुत परेशानी होती थी। जिनके पास ये सुविधाएं हैं वो "उन लोगों की परेशानी नहीं समझ सकते...हमने 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने मनोरंजन के लिए गरीबों की झोपड़ी में फोटो सेशन कराते हैं, उन्हें संसद में गरीबों का जिक्र उबाऊ लगेगा।
Leave a comment