
Paris Olympics 2024: 26 जुलाई से शुरू हुए पेरिस ओलंपिक का आज चौथा दिन है। भारत आज कई मुकाबलों में अपना परचम लहराने के लिए मैदान में उतरने वाला है। लेकिन फैंस की नजरें एक बार फिर मनु भाकर पर रहने वाली हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि मनुवा इतिहास रचने के बेहद करीब पहुंच चुकी हैं। पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक जीतने वाली मनु भाकर अब दूसरा पदक जीतकर एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकती हैं।
बता दें कि मनु और सरबजोत की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल लेकर आ चुकी है। आज यानी 30 जुलाई मंगलवार के दिन मनु और सरबजोत की जोड़ी एक बार फिर मेडल जीतने के लिए कोरिया के खिलाफ़ मैदान में उतरेगी। इस मैच में जीत दर्ज करते हुए मनु के मेडल लिस्ट में एक और मेडल शामिल हो जाएगा। गौरतलब है कि अगर मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीत लेती है, तो मनु भाकर एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन जाएंगी। अब तक किसी भी भारतीय एथलीट ने एक ओलंपिक में दो मेडल नहीं जीते है। हालांकि, कई ऐसे भारतीय एथलीट जरूर हैं, जिन्होंने अलग-अलग ओलंपिक में 2 मेडल जीते है।
मनु भाकर का पहला मेडल
गौरतलब है कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन यानी 27 जुलाई को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था। इस मेडल के साथ मनु भारत के लए शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली महिला शूटर बन गई है। अब मनु के पास एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतकर इतिहास रचने का मौका है। वहीं देखना दिलचस्प होने वाला है कि मेडल के मैच में मनु का प्रदर्शन कैसा रहेगा।
Leave a comment