
Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत आज अपने अभियान की शुरुआत करेगा। पहले दिन भारत के खिलाड़ी तीरंदाजी में अपना दम दिखाएंगे। इस बार भारत की तरफ से पेरिस ओलंपिक में कुछ 6 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 3 पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं।
पहले दिन यानी आज मेंस और वुमेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड होंगे। पहले महिला इंडिविजुअल रैकिंग राउंड होगा, जिसमें दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता भक्त नज़र आएंगी। इसके बाद पुरुष इंडिविजुअल रैकिंग राउंड होगा, जिसमें रुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा और प्रवीण जाधव नज़र आएंगे।
तीरंदाजी में भारत ने आज तक नहीं जीता कोई पदक
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी कल यानी होगी, लेकिन भारत आज यानी 25 जुलाई से अपने अभियान की शुरूआत करेंगी। पहले दिन तीरंदाजी के लिए एथलीट्स मैदान पर उतरेंगे। बता दें कि तीरंदाजी को 1988 में ओलंपिक में शामिल किया था। भारत से अभी तक इस खेल में कोई मेडल नहीं जीत पाया है। इस भारत को अपने खिलाड़ियों से जीत की उम्मीद है।
वीमेंस इंडिविजुअल में दीपिका कुमारी रैंकिंग राउंड में मुकाबला करेंगी। वहीं वीमेंस टीम का भी मुकाबला होगा। ये दोनों मुकाबले दोपहर 1 बजे से शुरू होंगे।आर्चरी में भारत के दो और मुकाबले में हैं। शाम 5.45 बजे भारत की मिक्स्ड और मेंस टीम का अलग-अलग मुकाबला है।
Leave a comment