GER vs IND Semi Final: टूट गया भारत का स्वर्ण पदक जीतने का सपना, अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए स्पेन के साथ होगी टक्कर

GER vs IND Semi Final:  टूट गया भारत का स्वर्ण पदक जीतने का सपना, अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए स्पेन के साथ होगी टक्कर

Paris Olympics 2024:पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया। सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी ने भारत को 3-2 से हरा दिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब भारतीय टीम को ब्रॉन्ज मेडल के लिए 6 अगस्त को स्पेन के साथ मुकाबला खेलना होगा। वहीं, दूसरी तरफ जर्मनी की टीम 8 अगस्त को होने वाले फाइनल में नीदरलैंड्स से भिड़ेगी।   

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की शुरूआत शानदार रही। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने (7वें मिनट) में गोल करके टीम तो बढ़त दिला दी, लेकिन ये बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रही। जर्मनी के लिए गोंजालो पेइलाट (18वें  मिनट),गोल कर स्कोर बराबरी पर कर दिया। इसके बाद क्रिस्टोफर रूहर (27वें मिनट) में गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद भारत की तरफ से सुखजीत सिंह (36वें मिनट) ने गोल दाग कर स्कोर एक फिर बराबरी पर आ गया। इसके बाद मार्को मिल्टकाऊ (54वें मिनट) ने गोल कर टीम को जीत दिला दी।

1980 में मोस्को ओलंपिक में भारत ने जीता था गोल्ड

जर्मनी के साथ मुकाबले में मिली हार से भारत का 44 साल बाद ओलंपिक जीतने का सपना टूट गया। टीम इंडिया ने आखिरी बार 1980 के मॉस्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक अपना नाम किया था। हालांकि भारत के पास अब लगातार दूसरी बार कांस्य पदक जीतने का जरूर चांस है। लेकिन इसके लिए उसे स्पेन को हराना होगा।

Leave a comment