
Tension Increses Between Pakistan-Afghanistan: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष तेज हो गया है। दोनों देश एक-दूसरे पर बम बरसा रहे हैं। इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। अब तक पाकिस्तान के दर्जनों नागरिक मारे गए हैं।
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मंगलवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिया प्रांत में हवाई हमले किए। जो पाकिस्तान के आदिवासी जिले दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा पर हैं। हमले में पाकिस्तानी जेट ने उन ठिकानों को निशाना बनाया, जहां तहरीक-एज-तालिबान के लड़ाके शरण लिए हुए थे। अब तहरीक-एज-तालिबान के हमले में करीब 16 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।
पाकिस्तानी सैन्य चौकी पर कब्जा
अफगानिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तानी चौकी पर टीटीपी के कब्जे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को टीटीपी ने खुद जारी किया है। हालांकि, पाकिस्तान के एक सीनियर अधिकारी ने सफाई देते हुए कहा कि सेना इस चौकी को पहले ही खाली कर दिया था। उन्होंने कहा कि सेना को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था। पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा कि उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान में भी सेना के चौकियों को खाली कर दिया गया है।
क्यों हुआ दोनों देशों के बीच घमासान?
बता दें कि पिछले सप्ताह पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पाकतीका प्रांत में भीषण हमला किया था। पाकिस्तान का कहना था कि ये हमले आतंकी ठिकानों पर किए गए हैं। जिसके बाद अफगानिस्तान ने खुलेआम पाकिस्तान को अंजाम भुगतने की चेतावनी दे डाली थी। वहीं, अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने कहा कि इस हमले को कभी भूला नहीं जाएगा। इसका बदला लिया जाएगा।
सोवियत संघ के अफगानिस्तान पर कब्जा की 45वीं बरसी के मौके पर तालिबान नेता ने कहा था कि पाकिस्तान को रूस, ब्रिटेन और नाटो से सीख लेनी चाहिए। वहीं, पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच जंग लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि, संघर्ष में कौन किस पर भारी पड़ता है।
Leave a comment