OPEN AI कंपनी का बड़ा फैसला, ChatGPT CEO सैम ऑल्टमैन को किया बर्खास्त, बताया ये कारण

OPEN AI  कंपनी का बड़ा फैसला, ChatGPT CEO सैम ऑल्टमैन को किया बर्खास्त, बताया ये कारण

OPEN AI: Chat GPT को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि कंपनी ने चैटजीपीटी के सीईओ सैम ऑल्टमैन को बर्खास्त कर दिया है। इसकी जानकारी भी कंपनी की और से मिली है। साथ ही कंपनी ने बर्खास्त करने का कारण भी बताया है।

चैटजीपीटी सीईओ सैम को किया बर्खास्त

दरअसल कंपनी ओपनएआई ने बताया कि उसने सीईओ सैम ऑल्टमैन को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही कंपनी ने कारण बताते हुए कहा कि अब वह माइक्रोसॉफ्ट समर्थित फर्म (Microsoft Backed Firm) का नेतृत्व करने में सक्षम नहीं रह गए हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला काफी सोच-समझ कर लिया गया है। वहीं काफी विचार के बाद कंपनी ने सैम ऑल्टमैन को बर्खास्त किया गया है।

कंपनी ने बताया कारण

कंपनी ने बताया कि सैम अपने काम को लेकर स्पटष्टर नहीं थे, जिससे उनकी जिम्मेदारियों का पालन करने की क्षमता में बाधा उत्पन्न हुई। वहीं बोर्ड को अब ओपनएआई का नेतृत्व जारी रखने की उनकी क्षमता पर भरोसा नहीं है। बता दें कि पिछले साल ऐप जारी करने के ऑल्टमैन के फैसले का ऐसा परिणाम मिला।उन्होंने कभी इसकी कल्पना नहीं की थी। जिससे स्टैनफोर्ड के छात्र को घर-घर में मशहूर हुए और स्टारडम मिला।

बयान में कहा कि बोर्ड "ओपनएआई की स्थापना और विकास में सैम के कई योगदानों के लिए आभारी है। साथ ही हमारा मानना है कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, नया नेतृत्व आवश्यक है। ऑल्टमैन को अंतरिम आधार पर कंपनी की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मीरा मुराती द्वारा रिप्ले स किया जाए।

Leave a comment