
अभिनंदन समारोह में बोले ओपी धनखड़
अपनी कौम को याद रखने वाले आगे बढ़ते है
हमें अपने बुजुर्गों के बलिदान को याद रखना चाहिए
झज्जर: झज्जर में शुक्रवार को हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि जो कौम अपने इतिहास को याद रखती है. वह कौम हमेशा ही आगे बढ़ती है. इसलिए हमेशा हमें अपनी कौम को याद रखना चाहिए. अपनी कौम के प्रति बुजुर्गों ने जो बलिदान दिया है. उसे हमेशा याद रखना चाहिए.
बता दे कि, शुक्रवार को बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ झज्जर में विभिन्न खापों को संबोधित कर रहे थे. विभिन्न खापों ने धनखड़ के लिए अभिनन्दन समारोह आयोजित किया था. धनखड़ ने वहां उपस्थित विभिन्न खापों के प्रतिनिधियों से अपनी-अपनी खाप के बलिदानी इतिहास को लिखने का भी आहवान किया. उन्होंने कहा कि आज के अभिनन्दन समारोह में वह खापों के भाव और भावना से काफी अभिभूत हुए है. उन्होंने उम्मीद जताई कि पहले भी उन्हें कुछ करने लायक बनाए रखा और आगे भी यहीं आशा है कि वह आगे भी अपने इस प्यार को बनाए रखेंगे.
इस दौरान ओपी धनखड़ ने यूपीएससी परीक्षा में सोनीपत जिले के प्रदीप मलिक के उत्कृष्ट स्थान पाए जाने पर खाप के लोगों के बीच प्रशंसा करते हुए धनखड़ ने कहा कि हमारा इतिहास इस बात का साक्षी है कि, चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर खेल का क्षेत्र हमारे बेटे और बेटियों ने ओलम्पिक पदक से कम संतोष नहीं किया है. केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाए गए नए अध्यादेश पर बोलते हुए धनखड़ ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने पहले रास्ते के साथ-साथ किसानों को दूसरा रास्ता भी दिखाया है.
पहले रास्ते पर चलने वाला किसान अपनी फसल को मंडी में ले जाकर बेचता था लेकिन, इस रास्ते को सरकार ने बंद नहीं किया है. बल्कि इस रास्ते के साथ-साथ एक दूसरा रास्ता भी किसान को दिखाया है कि यदि वह चाहे तो मंडी से बाहर अपनी फसल को मनचाहे दाम पर वह बेच सकता है. लेकिन कोई भी इस भ्रम में ना रहे कि मंडी बंद हो जाएगी या फिर एमएसपी पर कोई फर्क पड़ेगा. ना तो मंडी बंद होगी और ना ही एमएसपी पर कोई फर्क पड़ेगा.
Leave a comment