तेज हवा और फिर मौसम ने बदला अपना रूप...पानी में समाते गए स्टूडेंट्स, दिल्ली IAS कोचिंग हादसे की कहानी

तेज हवा और फिर मौसम ने बदला अपना रूप...पानी में समाते गए स्टूडेंट्स, दिल्ली IAS कोचिंग हादसे की कहानी

Delhi Coaching Incident :राजधानी दिल्ली में देशभर से छात्र सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के लिए आते है। उनके परिवार इस उम्मीद में छात्रों को दिल्ली भेजते हैं ताकि उनके बच्चे पढ़ लिखकर अफसर बन सकें, लेकिन प्रशासन और सरकारों की लापरवाही से वो असमय मौत का शिकार हो गए है। दरअसल, मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में खूब बारिश हुई। ये बारिश एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए काल बन गई। कोचिंग की इमारत के बेसमेंट में पानी भर गया, जहां पर कुछ छात्राएं पढ़ रही थी। पानी में डूबने से तीन छात्राओं की मौत हो गई है।

बता दें कि कोचंग सेंटर में छात्रों को सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कराई जाती है। शनिवार को भी यहां छात्र पढ़ने आए थे। तीन बजे तक सबकुछ ठीक चल रहा था। लेकिन इस इलाके में अचानक ही तेज बारिश होने लगी। दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एक हर्षवर्धन ने बताया कि हमें शाम सात बजे एक शख्स ने कॉल कर सूचना दी। जिसमें उसने बताया कि कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया है। जहां पर कुछ स्टूडेंट्स फंसे हुए है।

हमें सूचना मिली कि राजेंद्र नगर- डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन

ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा, "शाम 7 बजे हमें सूचना मिली कि राजेंद्र नगर में UPSC कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया है और कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। आज शाम भारी बारिश के कारण सड़क पर जलभराव हो गया था। हम मामले की जांच कर रहे हैं कि पूरा बेसमेंट कैसे भर गया। ऐसा प्रतीत होता है कि बेसमेंट में बहुत तेजी से पानी भर गया और कुछ लोग बेसमेंट के अंदर फंस गए। दिल्ली फायर सर्विस और NDRF की बचाव टीमें यहां मौजूद हैं। खोज और बचाव अभियान जारी है। अभी एक छात्रा का शव बरामद हुआ है।"

इस घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है- आतिशी

वहीं दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि,“दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है। राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है। दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहाँ पर हैं। मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं।ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है, उसको बक्शा नहीं जाएगा”।

Leave a comment