Delhi News : राजेंद्र नगर हादसे में छात्रों का बड़ा दावा, 3 नहीं...10 छात्रों ने गंवाई जान, जानें हादसे में पुलिस की अब तक की कार्रवाई

Delhi News : राजेंद्र नगर हादसे में छात्रों का बड़ा दावा, 3 नहीं...10 छात्रों ने गंवाई जान, जानें हादसे में पुलिस की अब तक की कार्रवाई

RAU’S IAS Coaching Center Incident: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को देर रात एक ऐसी घटना घटी, जिससे सरकार और प्रशासन के तमाम दावों की पोल खुल गई। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राव आईएएस स्टडी सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के कारण IAS की तैयारी करने वाले तीन बच्चे पानी में डूब कर काल के गाल में शमा गए। इस बीच कई नई बातें सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों और छात्रों की माने तो मरने वालों छात्रों की संख्या 8 से 10 है। हालांकि, प्रशासन की ओर से 2 छात्रा और एक छात्र की मौत होने की पुष्टि की गई है। बता दें, ओल्ड राजेंद्र नगर में देर शाम भारी बारिश होने के कारण बेसमेंट में बने स्टडी सेंटर में पानी भर गया था। कई घंटों के राहत बचाव कार्य के बाद एनडीआरएफ की टीम ने तीन बच्चों के शव को पानी से बाहर निकाला।

3 नहीं 10 बच्चों की हुई मौत

ओल्ड राजेंद्र नगर, सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए मक्का कहा जाता है। इस दर्दनाक घटना के बाद छात्रों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। छात्रों का कहना है कि यह कोई आपदा नहीं है बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है। जलभराव, नालों की सफाई और बेसमेंट में चल रहे क्लासों की लगातार शिकायत करने के बाद भी एमसीडी कोई कार्रवाई नहीं करती है। छात्रों ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा पुलिस घायलों ओर मृतकों की वास्तविक संख्या हमें बताए। दरअसल, छात्रों ने दावा किया कि आपदा प्रबंधन में लगे कर्मचारी ने बताया है कि मरने वाले छात्रों की संख्या 8 से 10 है। हालांकि, प्रशासन ने आधिकारिक रुप से तीन बच्चों की मौत होने की पुष्टि की है। इसके साथ ही आक्रोशित छात्रों ने बेसमेंट में चल रहे तमाम लाइब्रेरी और कोचिंग को बंद करवाने की मांग की है।

पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार

हालांकि, छात्रों के द्वारा लगाए तमाम आरोपों को पुलिस ने सिरे से नकार दिया है। एडिशनल डीसीपी सचिन शर्मा ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से कहा कि तीन लोगों की मौत हो गई है। हम कुछ भी क्यों छिपाएंगे? हम आपको आश्वासन देते हैं कि हम कानूनी रूप से जो भी संभव होगा। वो करेंगे। बता दें, इस घटना के बाद पुलिस कार्रवाई  करने में जुट गई है। पुलिस ने स्टडी सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर को डिटेन किया है। साथ ही प्रशासन ये भी पता लगाने में जुट गई है कि आखिर बेसमेंट में पानी कैसे घुसा?

भाजपा और आप में जमकर चल रहा आरोप प्रत्यारोप

एक ओर जहां तीन बच्चों की मौत के बाद छात्रों में भारी आक्रोश है और उनके मृतक छात्रों के घर में मातम का माहौल है। तो वहीं, दूसरी ओर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जमकर जुबानी तीर चल रहे हैं। भाजपा ने इस घटना को सरकार की लापरवाही करार देते हुए मंत्री आतिशी का इस्तीफा मांग लिया है तो वहीं आम आदमी पार्टी ने इस मामले पर राजनीति ना करने की सलाह दी है। गौरतलब है कि, जिस इलाके में यह घटना हुई है, वहां पार्षद से लेकर विधायक तक आम आदमी पार्टी के हैं। हालांकि, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने इस घटना की जांच के लिए एक टीम बनाई है, जिसे 24 घंटों में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

Leave a comment