कनाडा में स्थापित हुई 51 फीट ऊंची प्रभु राम की मूर्ती, मिसीसॉगा में गूंजा जयश्रीराम का नारा

कनाडा में स्थापित हुई 51 फीट ऊंची प्रभु राम की मूर्ती, मिसीसॉगा में गूंजा जयश्रीराम का नारा

Lord Ram Statue in Canada: कनाडा के मिसीसॉगा शहर में प्रभु राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा को स्थापित किया गया। ये नॉर्थ अमेरिका की सबसे ऊंची प्रतिमा मानी जा रही है। यह भव्य उद्घाटन समारोह मिसिसॉगा, ओंटारियो स्थित हिंदू हेरिटेज सेंटर में हुआ और इसमें हजारों श्रद्धालु और राजनीतिक नेता शामिल हुए। वहीं, इस प्रतिमा की स्थापना के साथ ही कनाडा जयश्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। श्री राम की मूर्ति की ऊंचाई में अतिरिक्त 7 फीट का चबूतरा और प्रस्तावित छतरी को शामिल नहीं किया गया है।

कहा बनाई गई ये मूर्ती

बता दें कि इस मूर्ति को बनाने के लिए फाइबरग्लास और स्टील का इस्तेमाल किया गया और इसे दिल्ली में ही तैयार किया गया। इसके साथ ही इसे 200 किमी/घंटा तक की तेज हवाओं को झेलने के लिए डिजाइन किया गया है और इसके एक सदी से भी ज्यादा समय तक टिके रहने की उम्मीद है। भारत में निर्मित इस मूर्ति को कनाडा में कुशल कारीगरों की ओर से स्थानीय स्तर पर तैयार किया गया था, जो पारंपरिक शिल्प कौशल और आधुनिक इंजीनियरिंग के मिश्रण को दर्शाता है।

समारोह में हुए ये नेता शामिल

इस भव्य समारोह में कनाडा के मंत्री रेची वाल्डेज, ट्रेजरी बोर्ड के अध्यक्ष शफकत अली, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री मनिंदर सिद्धू और हाउस ऑफ कॉमन्स में कंजर्वेटिव पार्टी के अंतरिम नेता एंड्रयू शीर शामिल हुए। सभी ने इस अवसर के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व की तारीफ भी की।

हिंदुओं की पहचान बनी ये मूर्ति

यह प्रतिमा उत्तर अमेरिका में हिंदुओं की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान का नया प्रतीक बन गई है। कनाडा में भारतीय प्रवासी समुदायों के लिए श्रीराम की प्रतिमा की स्थापना एक ऐतिहासिक क्षण बन गया। इस प्रतिमा का अनावरण ओंटारियो के मिसिसॉगा स्थित हिंदू हेरिटेज सेंटर में किया गया। 

Leave a comment