
Norovirus Outbreak in Hyderabad: कोरोनावायरस के बाद अब दुनियाभर में नोरोवायरस का आतंक फैल रहा है। इस महीने की शुरूआत में साउथ कोरिया में नोरोवायरस ने तांडव मचाया और 1000 लोगों से ज्यादा लोगों को बीमार कर दिया है। अब ये नोरोवायरस हैदराबाद में भी फैल रहा है। जिससे हैदराबाद के लोग खौफ में आ गए है। हर दिन लगभग 100 से 120 मामले सामने आ रहे है।
बता दें कि सबसे तेजी से फैलने वाला ये वायरस अब हैदराबाद के लोगों को डरा रहा है। यह काफी तेजी से फैल रहा है और लोगों में भ्रम पैदा कर रहा है कि आखिर उन्हें हो क्या रहा है। कुछ ही दिनों में सैकड़ों मामले सामने आ चुके है, जिससे अब शहरवासी चिंतित हो गए है। हेल्थ विभाग के अधिकारी सतर्क हो गए है।
कैसे फैलता है ये वायरस?
संक्रमित व्यक्ति के मल या फिर उल्टी में निकलने वाले छोटे कणों से फैलता है ये वायरस। नोरोवायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के साथ सीधा संपर्क, जैसे देखभाल करना, खाना या बर्तन शेयर करना या उनके द्वारा बनाया गया खाना खाने से फैलता है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए भोजन से फैलता है।
नोरोवायरस के लक्षण
1 उल्टी
2 दस्त
3 पेट में दर्द या मरोड़
4 मतली
5 बुखार
6 सिरदर्द
7 शरीर में दर्द
Leave a comment