उम्मीदवारों की रैलियों पर एनजीटी की नजर

उम्मीदवारों की रैलियों पर एनजीटी की नजर

विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों की रैलियों पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की मॉनिटरिंग कमिटी नजर रखेगी।यदि कोई उम्मीदवार रैली करने के बाद आयोजन स्थल पर गंदगी फैलाता है तो उसके खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज होगा।

रैली आयोजक और उम्मीदवार के खिलाफ भी केस दर्ज होगा यही नहीं मुकदमे में 5 साल की कैद की सजा और भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है। इस संदर्भ में निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से गठित एजुकेटेड कमिटी के चेयरमैन और हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस प्रीतम पाल ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों को भी पत्र लिखा गया है। इसके अलावा उम्मीदवारों, आला अफसरों को भी गाइडलाइन भेजी गई है। गाइडलाइन के मुताबिक, उम्मीदवार सिंगल यूज प्लास्टिक, सॉलिड वेस्ट आदि की तरफ भी ध्यान दें, ताकि किसी तरह से पर्यावरण को नुकसान न हो। साफ कहा गया है कि जहां भी रैलियां-जलसा हो, गंदगी न फैलाएं।

Leave a comment