
NEET UG Paper Leak: आज नीट पेपर लीक मामले में अगली सुनवाई होने वाली थी। लेकिन अगले हफ्ते तक के लिए सुनवाई टल गई है। नीट पेपर लीक से जुड़ी याचिकाओं को आइटम नंबर 40 से 45 के बीच लिस्ट किया गया था। सीजेआई ने बताया कि नीट पर सुनवाई अगले गुरुवार तक के लिए टाल दिया गया है।
उन्होंने बताया कि नीट पेपर लीक से जुड़ी याचिकाओं को अगले गुरुवार यानी 18 जुलाई को की जाएगी। इससे पहले 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच ने सुनवाई की थी। दूसरी बार आज इस मामले पर सुनवाई होने वाली थी। पिछली सुनवाई में शीर्ष अदालत ने NTA, सरकार, CBI और छात्रों से कुछ सवालों के जवाब मांगे थे।
चारों ने अपनी तरफ से जवाब दाखिल कर दिए हैं।जहां केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए अपने जवाब में ये बात स्पष्ट की है कि वो नीट परीक्षा दोबारा कराने के पक्ष में नहीं है। शीर्ष अदालत में दिए गए अपने हलफनामे में केंद्र सरकार ने कहा है कि वो ये तय कर रहे हैं कि 23 लाख परीक्षार्थियों पर ‘अप्रमाणित आशंकाओं’ को आधार पर बनाकर दोबारा परीक्षा का बोझ न डाला जाए।
एनटीए ने भी दाखिल किया हलफनामा
तो वहीं एनटीए ने अपने हलफनामें बताया है कि प्रतियोगी परीक्षाओं को बनाने के लिए कड़ी सुरक्षा प्रक्रिया का पालन किया जाता है। कई विषय विशेषज्ञों की मौजूदगी में पेपर बनाए जाते हैं। उनको सीलबंद लिफाफे में रखा जाता है। साथ ही सीटीवी की निगरानी में प्रिटिंग कराई जाती है। फिर कड़ी सुरक्षा और जीपीएस ट्रैकर तथा डिजिटल लॉक के साथ पेपर को परीक्षा केंद्रों में भेजा जाता है।
अब 11 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी
दूसरी तरफ, पेपर लीक के मामले में सीबीआई ने मंगलवार को पटना से एक अभ्यार्थी के साथ 2 और लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इस गिरफ्तारी के साथ ही अब तक इस मामले में 11 गिरफ्तारी हो चुकी है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये पहली बार है जब जांच एजेंसी ने पेपर लीक से संबंधित मामले में किसी अभ्यार्थी को गिरफ्तार किया हो।
बिहार से 8 लोग गिरफ्तार
जांच एजेंसी की ओर से जो जानकारी सामने आई है उसमें बिहार से 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है इसके साथ ही महाराष्ट्र के लातूर और गुजरात के गोधरा से भी एक एक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तो वहीं देहरादून में साजिश के सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
Leave a comment