
Nawazuddin Siddiqui Bad Phase: नवाजुद्दीन सिद्दीकीएक ऐसा नाम जो किसी पहचान का मोहताज नहीं।अपनी एक्टिंग से हर किसी के दिल में जगह बनाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ऐसे ही इस मुकाम तक नहीं पहुंचे उन्हे काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा। एक दौर ऐसा भी था जब वो छोटे-मोटे रोल निभाया करते थे। हाल ही में एक्टर ने अपनी जिंदगी से जुड़ा हुआ बड़ा खुलासा किया है। उन्होने बताया कि कैसे उन्हें कई बार मेन लीड के साथ खाना खाने की कोशिश करने पर उन्हें कॉलर पकड़ कर भगा दिया जाता था। एक वक्त ऐसा था जब नवाजुद्दीन को भारी पैसों की कमी से भी जूझना पड़ा था। उस दौरान उनके पास खाने के भी पैसे नहीं थे।
नवाजुद्दीन ने सेट पर खाने की व्यवस्था के बारे में बात करते हुए एक मीडिया हाउस से हुई बातचीत में बताया, 'यहां खाने का अरेंजमेंट भी अलग-अलग होता है। जूनियर आर्टिस्ट के लिए अलग होता है। जो बड़े आर्टिस्ट होते हैं, उनके लिए अलग और जो मेन आर्टिस्ट होते हैं, उनका भी अलग होता है, लेकिन कुछ प्रोडक्शन्स में सारे आर्टिस्ट एक साथ खाते हैं। जब खाना लगता है तो सब एक होते हैं। बहुत सारे ऐसे प्रोडक्शन्स हैं, जहां अलग-अलग व्यवस्था होती है। कई बार मैंने कोशिश की, कि मेन एरिया में जाकर खाऊं, जहां लीड लोग (हीरो और हीरोइन) खाते हैं, लेकिन वहां से कॉलर पकड़कर भगा दिया गया।'
नवाजुद्दीन ने अपने बुरे दौर को याद करते हुए बताया कि एक समय उनके पास खाने के भी पैसे नहीं थे। उस वक्त नवाज फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने के अलावा टीवी सीरियल्स में भी काम किया करते थे, लेकिन फिर भी उनके पास पैसे नहीं थे। तब उन्होंने अपने सीनियर एक्टर से 50रुपए उधार मांगे। नवाजुद्दीन ने उस बारे में बात करते हुए बताया कि, उस सीनियर एक्टर की हालत भी ठीक नहीं थे। एक्टर की तरह उनका भी काम नहीं चल रहा था। सीनियर एक्टर के पास सिर्फ 100रुपये थे, जिसमें से उन्होंने 50रुपये नवाजुद्दीन को दे दिए, तब नवाजुद्दीन सिद्दीकी और वो सीनियर एक्टर अपनी हालत देख बुरी तरह रो पड़े थे।
Leave a comment