
Vice President Oath Swearing Ceremony: महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और NDA की ओर से उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली। 12 सितंबर 2025 को शुक्रवार सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करवाई। बता दें, इस चुनाव में उनके खिलाफ इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी खड़े हुए थे। साथ ही, वो सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस भी रह चुके हैं। इस चुनाव में सी.पी. राधाकृष्णन ने बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के अंतर से हराया।
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले।
बीजेपी और NDA की संख्या को देखते हुए पहले से ही अनुमान लगाए जा रहे थे कि शायद राधाकृष्णन ही यह जीत हासिल करेंगे। आंकड़ों की बात करें तो NDA के पास कागज पर कुल 427 सांसद थे और YSR कांग्रेस पार्टी के पास 11 सांसदों के साथ-साथ कई छोटे दलों का अतिरिक्त समर्थन था, जिससे वे 377 के आधे से भी ज्यादा बहुमत के आंकड़े को आसानी से पार कर गए। यहां तक कि NDA के पक्ष में क्रॉस-वोटिंग के संकेत भी मिले।
राधाकृष्णन के इस्तीफे के बाद ये बने महाराष्ट्र के राज्यपाल
उपराष्ट्रपति के चुनाव में मिली जीत के बाद राधाकृष्ण ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके चलते भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अगली नियुक्ति होने तक ये जिम्मेदारी गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को सौंपी।
Leave a comment