लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में अफरा-तफरी

लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में अफरा-तफरी

Garib Rath Train Fire: पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। लुधियाना से दिल्ली जा रही अमृतसर–सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12204के एक एसी कोच में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। रेलवे स्टाफ और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला। लेकिन इस हादसे में एक महिला यात्री को मामूली चोट लगी। आग पर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया।

कहां-कैसे लगी आग?

जानकारी के अनुसार, ट्रेन सुबह करीब 7:30बजे सरहिंद जंक्शन से गुजर रही थी, जब कोच नंबर 19 (एसी चेयर कार) से धुआं निकलने लगा। यात्रियों के अनुसार, आग की शुरुआत शॉर्ट सर्किट से हुई, जो तेजी से फैलने लगी। जिसके बाद लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोकी और स्टेशन मास्टर ने फायर ब्रिगेड को अलर्ट कर दिया। अंबाला से फायर टेंडरों की दो टीमें मौके पर पहुंचीं।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन में करीब 500 यात्री सवार थे, जो अमृतसर, लुधियाना और अन्य पंजाबी शहरों से दिल्ली होते हुए बिहार के सहरसा की ओर जा रहे थे। धुआं देखते ही यात्रियों ने खिड़कियों से चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद रेलवे के GRP (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) और RPF (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) ने व्यवस्थित तरीके से सभी को प्लेटफॉर्म पर उतार लिया। एक यात्री ने बताया 'धुआं इतना घना था कि सांस लेना मुश्किल हो गया, लेकिन स्टाफ ने हमें बाहर निकालकर जान बचा ली।'

Leave a comment