हार से बौखलाए विपक्षी समर्थक! काउंटिंग सेंटर के बाहर मचाया हंगामा, फूंकी चुनाव अधिकारी की स्कॉर्पियो

हार से बौखलाए विपक्षी समर्थक! काउंटिंग सेंटर के बाहर मचाया हंगामा, फूंकी चुनाव अधिकारी की स्कॉर्पियो

Bihar Elections 2025: कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बाजार समिति मोहनिया में शुक्रवार को मतगणना के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सुबह से ही समर्थकों की भारी भीड़ केंद्र के बाहर जमा थी। जैसे ही अंतिम राउंड में मतों का अंतर बेहद कम दिखा, समर्थक उत्तेजित हो गए और देखते ही देखते पुलिस और भीड़ के बीच झड़प शुरू हो गई। इस दौरान तीन सिपाहियों के सिर फटने की सूचना मिली। हालात काबू से बाहर होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया।

झड़प में कुछ समर्थकों ने नगर आवास एवं विकास कार्यपालक पदाधिकारी की गाड़ी में आग लगा दी। इस कारण वहां भगदड़ मच गई, लेकिन पुलिस ने तुरंत स्थिति संभालने की कोशिश की। मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार तक समर्थक पहुँच गए, जिन्हें लाठीचार्ज कर बाहर निकाला गया। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी।

कड़ा मुकाबला, बसपा प्रत्याशी को मिली जीत

रामगढ़ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह और बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार यादव के बीच मुकाबला बेहद करीबी रहा। मतगणना परिणाम के अनुसार सतीश कुमार यादव ने मात्र 30 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। सतीश कुमार यादव को 72,689 जबकि अशोक कुमार सिंह को 72,659 वोट मिले। सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

Leave a comment