
Chandni Chowk Fire Incident:दिल्ली के व्यस्त बाजार चांदनी चौक में शुक्रवार रात एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना रात करीब 10:58 बजे की है, जब दिल्ली फायर सर्विस को सूचना मिली। जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए दमकल विभाग ने पांच गाड़ियां मौके पर भेजीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। सौभाग्य से इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और कोई घायल भी नहीं हुआ।
कहां-कैसे हुआ ये हादसा?
बता दें, यह हादसा चांदनी चौक के मुख्य बाजार इलाके में हुआ। जहां चांदनी चौक स्थित इंडियन वेलवेट एजेंसी नामक कपड़े की दुकान में आग लगी। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की नौ गाड़ियां भी पहुंची। दमकल विभाग ने बताया कि दुकान तीन मंजिला इमारत में स्थित है। जिसके बाद दुकान के मालिक ने हादसे का कारण भी बताया। उसने बताया कि बीते रात करीब साढ़े दस बजे दुकान के सामने से एक बारात गुजर रही थी, जिसमें आतिशबाजी की जा रही थी। लेकिन आतिशबाजी से चिंगारी अचानक दुकान तक पहुंच गई, जिस वजह से आग लगी और बढ़ती चली गई।
इस घटना से आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और लोग आग की लपटें और धुआं उठता देख घबरा गए। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक थी कि दुकान में रखे कपड़े पूरी तरह जलकर खाक हो गए। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।
Leave a comment