
Naseeruddin Shah: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह किसी पहचान के मोहताज नहीं। इनकी एक्टिंग का जादू हर किसी के सिर चढ़ कर बोलता है। हाल ही में एक्टर की वेव सीरीज ताज रिलीज हुई थी जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था। हर मुद्दे पर अपनी राया रखने वाले एक्टर ने हाल ही में मौजूदा केंद्र सरकार पर तंज कसा है। और मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।
दरअसल, हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने एक जाने माने न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा कि, ‘कुछ फिल्मों और शो का दुष्प्रचार के रूप में यूज किया जा रहा है। साथ ही इनका इस्तेमाल चुनाव में वोट पाने के लिए लिए भी हो रहा है। ये सत्ताधारी दल ने बहुत चतुराई से इनका यूज कर रही हैं।यही वजह है कि आजकल पढ़े-लिखे लोगों का भी मुसलमानों से नफरत करना फैशन बन गया है’। नसीरुद्दीन ने आगे ये भी कहा कि, 'चुनाव आयोग भी ऐसी चीजों पर चुप्पी साधे रखता है। जब राजनीतिक पार्टियां धर्म का यूज चुनावों के लिए करती हैं तो चुनाव आयोग मूक बना रहता है। वहीं अगर किसी मुस्लिम लीडर ने अगर अल्लाह हू अकबर कहकर वोट मांग लिया होता तो अब तक बड़ा बवाल खड़ा हो जाता।
इसके साथ ही एक्टर ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि, 'हमारे प्रधानमंत्री भी आजकल इन सब चीजों का यूज करते हैं लेकिन फिर भी हार जाते हैं। इसलिए मुझे ये उम्मीद है कि ये खत्म हो जाएगा”। बताते चलें, नसीरुद्दीन शाह को आखिरी बार वेब सीरीज ‘ताज’ में देखा गया था। इस सीरीज में उनके साथ अदिति राव हैदरी, आशिम गुलाटी, संध्या मृदुल, राहुल बोस जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आए थे।
Leave a comment