मुल्क की खुशहाली से सबकी खुशहाली है: मोदी

मुल्क की खुशहाली से सबकी खुशहाली  है: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विज्ञान भवन में इस्लामिक हेरिटेज कॉन्फ्रेंस में आतंकवाद पर निशाना साधते हुए भारत की बहुरंगी संस्कृति का हवाला दिया।

जॉर्डन के किंग के सामने बोलते हुए मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को किसी पंथ के खिलाफ लड़ाई समझे जाने की मानसिकता को गलत बताया। पीएम ने यह भी कहा कि भारत की संस्कृति ही बहुआयामी है और इसमें सभी धर्मों को फलने-फूलने का अवसर मिला है।पीएम ने जॉर्डन किंग से कहा, 'आपका वतन और हमारा दोस्त देश जॉर्डन एक ऐसी पवित्र भूमि पर आबाद है जहां से पैंगबरों और संतों की आवाज दुनिया भर में गूंजी।

आप स्वयं विद्वान हैं और भारत से अच्छी तरह वाकिफ हैं। आप भली प्रकार जानते हैं कि दुनिया के सभी धर्म भारत के पालने में पले-बढ़े हैं। दुनिया भर के मजहब और मत भारत की मिट्टी में पनपे हैं। यहां की आबो-हवा में जिंदगी पाई और सांस ली चाहे वह भगवान बुद्ध हों या पिछली शताब्दी में महात्मा गांधी हों।'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने कहा, 'हमारी विरासत और मजहबों का पैगाम है जिसके बल पर हम हिंसा और दहशतगर्दी से पार पा सकते हैं। इंसानियत के खिलाफ दरिंदगी का हमला करनेवाले यह नहीं समझते कि नुकसान उस मजहब का होता है जिसके लिए वो खड़े होने का दावा करते हैं। आतंकवाद के खिलाफ मुहिम किसी पंथ के खिलाफ नहीं है। यह उस मानसिकता के खिलाफ है जो हमारे युवाओं को गुमराह करके उन्हें हिंसा के रास्ते पर ले जाते हैं। मुल्क की खुशहाली से सबकी खुशहाली  है।

Leave a comment