Nafe Singh Rathee Murder: हिरासत में लिए गए 2 संदिग्ध, CBI को सौंपा गया मामला

Nafe Singh Rathee Murder: हिरासत में लिए गए 2 संदिग्ध, CBI को सौंपा गया मामला

Nafe Singh Rathee Murder: 25 फरवरी को हरियाणा में सनसनीखेज वारदात घटी जहां बहादुरगढ़ में इनेलो के राज्यध्यक्ष नफे सिंह की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। इस मामले को लेकर हरियाणा पुलिस एक्शन में है। अब तक इस मामले 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया हैऔर इन दोनों संदिग्धों से पूछताछ जारी है। वहीं इस मामले की सीबीआई जांच की भी सिफारिश की गई है।

दूसरी तरफ,हरियाणा विधानसभा सदन में पूरे मामले पर गृह मंत्री अनिल विज ने जवाब दिया है। विज ने कहा है कि नफे सिंह राठी मर्डर मामले स्पेशल टास्क फोर्स से जाँच करवाई जाएगी। अनिल विज ने कहा कि अगर हाउस की तसल्ली के सीबीआई जाँच से होती है तो CBI जाँच से करवाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक, बहादुरगढ़-सिविल अस्पताल के सामने नफे सिंह राठी के समर्थक धरने पर हैं। अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि झज्जर एसपी से फोन पर बात की है।

ठोस आश्वासन मिलने के बाद लेंगे अगला फैसला

झज्जर के एसपी थोड़ी देर में सिविल हॉस्पिटल पहुंचेंगे। एसपी से ठोस आश्वासन मिलने के बाद ही परिजन अगला फैसला लेंगे। दरअसल, पुलिस को अभय चौटाला और नफे सिंह के परिजनों ने 7 दिन का समय दिया है। अगर इस दौरान आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बड़ा फैसला लिया जाएगा। फिलहाल नफे सिंह राठी के शव का पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी चल रही है।

कैसे हुई मौत

दरअसल, हरियाणा के इनेलो के अध्यक्ष नफे सिंह राठी शाम को अपनी गाड़ी में जा रहे थे। तभी बहादुरगढ़ में रेलवे फाटक पर पांच शूटर्स ने उनकी हत्या कर दी थी। इस दौरान उनके एक समर्थक की भी मौत हो गई थी। शूर्टर ने उनकी फॉर्च्युनर गाड़ी पर 30 से ज्यादा गोलियां मारी थी।

Leave a comment