ENTERTAINMENT: बॉलीवुड के लिए बहिष्कार का क्या हैं मतलब? इस एक्टर ने बताई बायकॉट ट्रेंड की DEFINITION

ENTERTAINMENT: बॉलीवुड के लिए बहिष्कार का क्या हैं मतलब? इस एक्टर ने बताई बायकॉट ट्रेंड की DEFINITION

Actor told the definition of boycott of Bollywood: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा का विषय बने हुए है। रणबीर कपूर प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को भी साथ लेकर चलते है। इस बीच एक्टर ने बॉलीवुड का बहिष्कार’ को लेकप कुछ बाते साझा की है। जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे वह वास्तव में निराधार लगता है।  

दरअसल इन दिनों रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन में बिजी हैं। अपनी नई फिल्म का प्रमोशन करते समय रणबीर ने  उन खबरों का भी खंडन किया कि जिनमें कहा जा रहा था कि उन्हें क्रिकेटर सौरव गांगुली के जीवन पर आधारित फिल्म की पेशकश की गई थी।

एक्टर ने बताई बॉलीवुड के बहिष्कार की डेफिनेशन

वहीं बॉलीवुड के बहिष्कार के सवाल पर रणबीर ने बताया कि यदि आप मुझसे ‘बॉलीवुड का बहिष्कार’ के बारे में किसी भी आह्वान के बारे में पूछते हैं तो मुझे वह वास्तव में निराधार लगता है। महामारी के बाद बहुत सारी नकारात्मक बातें सामने आ रही हैं। फिल्में मनोरंजन के उद्देश्य से बनाई जाती हैं। हम दुनिया को नहीं बचा रहे हैं। दर्शक चिंता भुलाने के लिए सिनेमाघरों में आते हैं। वे बड़े पर्दे पर फिल्में देखने और अच्छा वक्त बिताने आते हैं। मैं बहिष्कार की बात नहीं जानता।

इस दिन होगी फिल्म रिलीज

बता दें कि श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की नई फिल्म। तू झूठी मैं मक्काेर (Tu Jhoothi Main Makkar) का ट्रेलर पिछले दिनों लॉन्च हुआ है। दोनों इस फिल्म को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। लव रंजन के निर्देशन में बनी इस फिल्मस का गाना 'प्या र होता कई बार' भी रिलीज हो चुका है। इस फिल्म को पहले बायोपिक बताया गया था लेकिन रणबीर कपूर ने कहा कि यह उनकी बायोपिक नहीं है।फिल्मन आठ मार्च को थियेटर में रिलीज होने वाली है।

Leave a comment