Mumbai Hit and Run Case: शिवसेना नेता राजेश शाह को मिली जमानत, आरोपी बेटा अभी भी फरार

Mumbai Hit and Run Case: शिवसेना नेता राजेश शाह को मिली जमानत, आरोपी बेटा अभी भी फरार

Mumbai Hit and Run Case: मुंबई के वर्ली में हुए BMW हिट एंड रन के मामले में शिवसेना के नेता और आरोपी के पिता राजेश शाह को जमानत मिल गई है। मुंबई के शिवडी कोर्ट ने 15 हजार रुपए के प्रोविजनल कैश पर बेल दी है। पुलिस ने अदालत को बताया कि आरोपी ने अपने पिता से कई बार फोन पर बात की।

अदालत में बीएनएस सेक्शन 105 (गैर इरादतन हत्या के लिए सजा) को लेकर बेल दी जा सकती या नहीं इस पर बहस हुई और अदालत ने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया। तो वहीं पुलिस ने कहा कि दुर्घटना होने के बाद मुख्य आरोपी मिहिर ने अपने पिता को फोन किया और फिर राजेश ने ड्राइवर राजऋषि और मिहिर को सीटें बदलने के लिए कहा।

सीएम शिंदे के दाहिने हाथ हैं राजेश

बता दें, मुंबई में रविवार सुबह करीब 5:00 बजे हुए हिट एंड रन मामले में आरोपी के पिता और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल आरोपी मिहिर गायब है। इसके साथ ही रविवार को हुए इस मामले में आरोपी के पिता राजेश शाह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के दाहिने हाथ माने जाते हैं। इसके अलावा राजनीतिक गलियारों में शाह की छवि एक अच्छे प्रबंधक के तौर पर है। साथ ही साथ शाह की स्क्रैप कारोबार पर भी अच्छी पकड़ मानी जाती है। हालांकि, मुंबई में बीएमडब्ल्यू कार से हुई सड़क दुर्घटना में महिला की मौत का आरोप मृतक के बेटे मिहिर पर है।

कैसे हुआ हादसा

गौरतलब है कि रविवार की सुबह मुंबई के वर्ली में एक तेज रफ्तार BMW कार ने बाइक पर जा रहे मछुआरा दंपति को पीछे से टक्कर मार दी जिसके बाद मछुआरा गंभीर रूप से घायल हो गया तो वहीं उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। कार में शिवसेना नेता का बेटा मिहिर बैठा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया।

Leave a comment