
Mumbai Heavy Rainfall: मुंबई में बारिश के वजह से त्राहिमाम मचा हुआ है। इतनी भीषण बारिश हो रही है कि कई विधायक और विधान पार्षद विधानमंडल नहीं पहुंच पाए जिस कारण दोनों सदनों की कार्यवाही तक स्थगित करनी पड़ी। भीषण बारिश के मद्देनजर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने लोगों से अपील की है कि जब तक जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें।
सीएम शिंदे ने पुलिस कमिश्नर से भी कहा है कि वो किसी को भी समुद्र तट के पास न जाने दें। इसके साथ ही भारी बारिश को देखते हुए सेना, नौसेना और वायुसेना को अलर्ट पर रखा गया है। सीएम एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान जानकारी दी कि नगर निगम और बचाव दल ने क्या कदम उठाए हैं।
सेना और नौसेना अलर्ट
उन्होंने बताया कई जगहों पर रेल की पटरियां डूब गई थीं और रेलवे, एनडीआरएफ और नगर निगम के अधिकारियों ने काफी पानी बाहर निकाला। अब ट्रेनें चल रही हैं। एकनाथ शिंदे ने कहा, "नगर निगम के 461 मोटर पंप और रेलवे के 200 पंप चल रहे हैं। मैं सुबह से ही सभी विभागों के संपर्क में हूं। सेंट्रल और हार्बर रेल लाइन सेवाएं शुरू हो गई हैं। मैंने पूरे राज्य का जायजा लिया है। तटीय इलाकों में ऑरेंज अलर्ट है। सेना, नौसेना और वायुसेना को अलर्ट रहने को कहा गया है।"
स्कूलों की कर दी गई है छुट्टियां
महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि इसके अलावा शहर में सात पम्पिंग स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं। जलभराव वाले क्षेत्रों में नगर निगम अधिकारियों को तैनात किया गया है, जबकि स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं तथा किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एनडीआरएफ को अलर्ट पर रखा गया है। सीएम शिंदे ने ये भी कहा कि मुंबई एकमात्र ऐसा शहर है जहां सूक्ष्म सुरंगें बनाई गई हैं, जिससे पानी की निकासी में मदद मिल रही है।
Leave a comment