Weather Rain Update: मुंबई में आफत की घंटी बनी बारिश, अकेले यूपी में 15 लोगों की मौत, जानें देश के अलग-अलग राज्यों का हाल

Weather Rain Update:  मुंबई में आफत की घंटी बनी बारिश, अकेले यूपी में 15 लोगों की मौत, जानें देश के अलग-अलग राज्यों का हाल

Weather updates :  एक पुरानी कहावत है कि प्रकृति की अजीब माया है, कहीं धूप है तो कहीं छाया है। ऐसी ही स्थिति देश में भी देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां मुंबई में बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी ने लोगों को भिगोकर रख दिया है। देश में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश ने कहर बरपाया है, जिसमें अकेले यूपी में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि मुंबई में भारी बारिश से लोग त्रस्त हो गए हैं। एक ही दिन में मुंबई में इतनी बारिश हो गई, जितनी की दिल्ली में एक महीने में होती है। क्या सड़कें और क्या रेलवे ट्रैक, सब डूबे हुए दिख रहे है। मुंबई की सड़कें दरिया बन चुकी हैं। लोग जहां-तहां फंस चुके हैं। भारी बारिश का असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी पड़ रहा है। मुंबई वाले अब थम के बरस की गुहार लगा रहे हैं। मगर आईएमडी ने मुंबई के लिए आज भी रेड अलर्ट जारी किया है। यानी मुंबई वालों के लिए आज का दिन भी आफत लेकर ही आएगा।

इन राज्यों में जमकर होगी बारिश

गौरतलब है कि मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट के अनुसार, आज उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, बिहार, मुंबई, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, सिक्कम,गोवा, केरल, ओडिशा, राजस्थान, झारखंड, गुजरात और केरल में बारिश हो सकती है। देश के कुछ इलाकों में जहां काफी तेज बारिश होगी तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हिरयाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, लद्दाख, कर्नाटक और तमिलनाडु में भी जोरदार बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में बारिश की वजह से खतरे की आहट सुनाई दे रही हैं।

बिना बारिश के दिल्ली की हवा साफ

राजधानी में इस समय बारिश के बिना ही हवा साफ हो गई है। प्रदूषण का स्तर लगातार दूसरे दिन महज 56 रहा है। वहीं राजधानी मे आ रही हवाओं ने प्रदूषण को गायब कर दिया है। प्रदूषण दो दिन से नहीं है। इसलिए लोगों को नीला चमकता आसमान नजर आ  रहा है। इसके बीच में बादलों की एक हल्की परत दिखाई दे रही थी।

Leave a comment