RBI दे सकता है बड़ी खुशखबरी...जानें कितने प्रतिशत कम होगी महंगाई, क्या होम लोन भी होगा सस्ता?

RBI दे सकता है बड़ी खुशखबरी...जानें कितने प्रतिशत कम होगी महंगाई, क्या होम लोन भी होगा सस्ता?

Monetary Policy: अमेरिका की ओर से 50 प्रतिशत टैरिफ लागू रहने के बाद भी  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) दिसंबर में होने वाली मॉनिटरी पॉलिसी को लेकर बड़ी खुशखबरी दे सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, RBI दिसंबर में नीतिगत दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है। मंगलवार, 14 अक्टूबर को एक रिपोर्ट में ये संभावना  बताई गई कि इस कटौती के बाद रेपो रेट कम होकर 5.25 प्रतिशत रह जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया कि इस साल महंगाई अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है, जिससे आरबीआई को मौद्रिक नीति में ढील देने की गुंजाइश मिल गई है।

राहत पैकेज की हुई घोषणा

HSBC की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार सरकार, इकोनॉमिक ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए नए आर्थिक सुधारों के साथ-साथ एक्सपोर्टर्स के लिए एक राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है। सितंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) महंगाई सालाना आधार पर 1.5 प्रतिशत रही, जो जून 2017 के बाद से सबसे कम है, क्योंकि खाद्य कीमतें काफी नीचे में चली गई।

महंगाई में 1 प्रतिशत आ सकती है कमी

एचएसबीसी ने कहा कि कोर महंगाई का उसका पसंदीदा माप तिमाही के दौरान 3.2 पर स्थित रहा है, जिसमें ऊर्जा, आवास, खाद्य, और सोना शामिल नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्टूबर में महंगाई 1 प्रतिशत कम होने की संभावना है और महीने के पहले दस दिनों में सब्जियों की कीमतों में 3 से 5  प्रतिशत की गिरावट आ सकती है तेल की कम कीमतों और चीन से सस्ते निर्यात से भी आने वाले महीनों में महंगाई पर कंट्रोल किए जाने की उम्मीद है।

Leave a comment