Mohammed Shami: “मैं चैलेंज करता हूं…” सानिया मिर्जा संग शादी को लेकर मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी

Mohammed Shami:  “मैं चैलेंज करता हूं…” सानिया मिर्जा संग शादी को लेकर मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी

Mohammed Shami Sania Mirza Marriage: भारत के स्टार किक्रेटर मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए थे। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की अफवाहें छाई हुई थीं। ऐसे में खिलाड़ी ने इन सभी अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इन बातों को बकवास बताया है। इनकी शादी की अफवाहें वहां से शुरू हुई जब सोशल मीडिया पर उनकी शादी के जोड़े में एक तस्वीर सामने आई थी। सानिया के पिता ने इन खबरों को पूरी तरह खारिज भी किया था। दूसरी तरफ अब शमी ने भी शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में इस विषय पर बात करते हुए चुप्पी तोड़ी है।

मोहम्मद शमी ने कहा कि लोग अक्सर ऐसी चीजों को मीम के तौर पर देखते हैं, लेकिन यह किसी व्यक्ति के निजी जीवन से संबंधित विषय है। शमी ने कहा, “ ये मीम किसी की पर्सनल लाइफ से जुड़े हो सकते हैं, इसलिए आपको सोच-समझ कर इन्हें बनाना चाहिए। जिन लोगों का पेज वेरिफाइड नहीं है, वो ऐसी बातें कर सकते हैं। मैं चैलेंज करता हूं कि आप में दम है तो वेरिफाइड पेज से ऐसा पोस्ट शेयर करके दिखाइए”।

दूसरे को गड्ढे में धकेलना आसान

गौरतलब है कि शमी कहते है कि दूसरे व्यक्ति को गड्ढे में धकेलना आसान है, लेकन उन्हीं लोगों को खुद सफलता प्राप्त करने के बारे में सोचना चाहिए। शमी ने आगे कहा,“ जितना मजा इन लोगों को दूसरों की टांग खींचने में आता है, मैं उन्हीं लोगों से कहना चाहूंगा कि अपने परिवार का सहारा बनकर चार लोगों का भविष्य ठीक करके दिखाएं। किसी दूसरे की मदद करके दिखाएं, तब मैं मानूंगा कि आप अच्छे इंसान है”।

Leave a comment