डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के बाद मोदी सरकार का बड़ा फैसला, भारत अब नहीं देगा अमेरिका के लिए पोस्टल सर्विस

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के बाद मोदी सरकार का बड़ा फैसला, भारत अब नहीं देगा अमेरिका के लिए पोस्टल सर्विस

India Postal Services To America: ट्रंप सरकार की ओर से  अंतरराष्ट्रीय शिपिंग के नियमों में बड़े बदलाव किए हैं, जिसकी वजह से भारतीय डाक विभाग 25 अगस्त, 2025 से अमेरिका के लिए ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाएं अस्थायी रूप से बंद करने जा रहा है। सरकार के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 30 जुलाई, 2025 को विशेष आदेश जारी किया था। इस आदेश में 800 डॉलर तक के सामान पर लगने वाला सीमा शुल्क (ड्यूटी) पर छूट खत्म कर दी गई है।

पहले, कम कीमत वाले सामान बिना ड्यूटी के अमेरिका में आ जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आदेश के मुताबिक 29 अगस्त, 2025 से अमेरिका जाने वाले सभी सामानों पर ड्यूटी लगेगी, चाहे उनकी कीमत कुछ भी हो। ये नियम इंटरनेशनल इमर्जेंसी इकोनॉमी पावर एक्ट (IEEPA) के तहत लागू होगा। हालांकि, 100 अमेरिकी डॉलर तक के गिफ्ट आइटम पर इस नियम को लागू नहीं किया जाएगा।

इन चीजों पर मिलेगी छूट

इस वजह से डाक विभाग ने 25 अगस्त से अमेरिका जाने वाले सभी प्रकार के अंतरराष्ट्रीय डाक की बुकिंग बंद कर देगा। लेकिन, कुछ चीजें भेजी जा सकेगी, जिसमें पत्र/दस्तावेज और 100 अमेरिकी डॉलर तक के गिफ्ट आइटम शामिल हैं। डाक विभाग ने कहा है कि वह सीबीपी और यूनाइटेड पोस्टल सर्विसेस (USPS) से और जानकारी मिलने के बाद इन चीजों को अमेरिका भेजेगा। डाक विभाग सभी संबंधित लोगों के साथ मिलकर काम कर रहा है और स्थिति पर नजर रख रहा है। विभाग की ओर से जल्द से जल्द अमेरिका के लिए पूरी डाक सेवा फिर से शुरू करने की कोशिश की जा रही है।

इन ग्रहकों को मिलेगा रिफंड

वहीं, पीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, जिन ग्राहकों ने पहले से ही ऐसे आइटम बुक किए हैं, जो अब नए नियमों के अनुसार नहीं भेजे जा सकते, वे डाक शुल्क का रिफंड ले सकते हैं। विभाग ने असुविधा के लिए खेद जताया है और जल्द से जल्द पूरी सेवा फिर से शुरू करने की बात कही है।

Leave a comment