हरियाणा के सिरसा में गैंगरेप का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पूरा मामला 12 मार्च का है। एक दुल्हन ने शादी की रात अपने साथ गैंगरेप होने की बात कही है।
विवाहिता का आरोप है कि शादी की रात उसके पति, पति के चाचा और नंदोई ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले की शिकायत पुलिस को देने के बाद विवाहिता ने आरोप लगाया है कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं आरोपी पक्ष ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। आरोपी पक्ष ने हरियाणा पुलिस के ही एक जवान अनिल कुमार पर झूठा केस दर्ज करवाने का आरोप लगाया है। इसी को लेकर आरोपी पक्ष ग्रामीणों और लड़की के मां-बाप के साथ मिलकर सिरसा एसपी से मिलने पहुंचे और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। आरोपी पक्ष ने दावा किया है कि अगर मामले की गहनता से जांच हो तो एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी एंगल से इसकी जांच की जा रही है।
Leave a comment