Mamata Banerjee on Bangladesh Violence: शरणार्थियों पर बयान देकर घिरीं ममता बनर्जी, शेख हसीना सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा नोट

Mamata Banerjee on Bangladesh Violence: शरणार्थियों पर बयान देकर घिरीं ममता बनर्जी, शेख हसीना सरकार ने केंद्र सरकार को भेजा नोट

Mamata Banerjee on Bangladesh Violence: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान "असहाय लोगों को आश्रय देने पर बांग्लादेश सरकार ने अपना विरोध जताया है। इसके साथ ही उन्होंने नई दिल्ली में एक अधिकारिक नोट भी भेजा है। बता दें कि ममता बनर्जी ने कहा था 'अगर हिंसाग्रस्त बांग्लादेश के लोग दरवाजा खटखटाने आएंगे तो वह उन्हें शरण देंगी।

ममता बनर्जी के इस बयान पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमदू ने कहा, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के प्रति पूरा सम्मान रखते हुए, जिनके साथ हमारा बहुत करीबी रिश्ता है, हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि उनकी टिप्पणियों में भ्रम की बहुत गुंजाइश है। इसलिए, हमने भारत सरकार को एक नोट दिया है।'

रैली में सीएम ममता बनर्जी ने दिया था बयान

आपको बता दें कि शहीद दिवस के मौके पर कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक रैली को संबोधित किया था। इस रैली में उन्होंने कहा था कि, "मैं बाग्लादेश के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगी, क्योंकि वो एक दूसरा देश है। केंद्र सरकार इसपर अपनी बात रखेगी। लेकिन अगर मजबूर लोग (बांग्लादेश से) बंगाल का दरवाजा खटखटाने आएंगे, तो हम उन्हें शरण देंगे। यूएन का एक प्रस्ताव भी है। पड़ोसी शरणार्थियों की रिस्पेक्ट करेंगे।"

आरक्षण को लेकर हुई हिंसा

पड़ोसी देश बांग्लादेश इन दिनों भयंकर हिंसक आंदोलन की आग में झुलस रहा है। सरकारी नौकरियों में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर शुरू हुआ छात्रों का विरोध मार्च अब हिंसक प्रदर्शन में तबदील हो चुका है। प्रदर्शनकारी छात्रों के गुस्से का शिकार वहां की सड़कों, सरकारी इमारतों,बसों पर देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनकारी बसों समेत निजी वाहनों को भी आग के हवाले कर रहे हैं। इस हिंसक प्रदर्शन में अबतक 100 लोगों की मौत हो गई है।

Leave a comment