ब्रेकअप की अफवाहों पर लगा ब्रेक, हाथों में हाथ डालकर अर्जुन के साथ डिनर डेट पर निकली मलाइका अरोड़ा

ब्रेकअप की अफवाहों पर लगा ब्रेक, हाथों में हाथ डालकर अर्जुन के साथ डिनर डेट पर निकली मलाइका अरोड़ा

Entertainment: बॉलीवुड की एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ इन दिनों अपने निजी लाइफ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। खबरें सामने आ रही है कि एक्ट्रेस ने अर्जुन से रिश्ता तोड़ दिया है। ये कोई और नहीं मलाइका की हरकतें बता रही है। दरअसल कुछ दिन पहले मलाइका ने अर्जुन के सभी परिवार वालों को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया था जिस के बाद कहा जाने लगा कि एक्ट्रेस ने अर्जुन से ब्रेकअप कर लिया है। लेकिन हमेशा के लिए मलाइका और अर्जुन फिर से एक-साथ नजर आए जिससे कंफॉम हो गया कि उन दोनों का ब्रेकअप नहीं हुआ है।

मलाइका और अर्जुन डिनर डेट पर निकले

दरअसल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन को एक बार फिर साथ में स्पॉट किया गया है। इस दौरान दोनों की हमेशा की तरह प्यारी बॉन्डिंग देखने को मिली है। मलाइका अरोड़ा को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया है। मलाइका अरोड़ा ने भी पैपराजी को एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं। इस दौरान अर्जुन ब्लैक पैंट और कंफी टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने सन ग्लासेस और बीनी कैप के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया था दूसरी ओर, मलाइका को एक खूबसूरत व्हाइट को-ऑर्ड शॉर्ट सेट में देखा गया।

कुछ दिनों से चल रही ब्रेकअप की खबरें

बता दें कि मलाइका-अर्जुन के ब्रेकअप की रूमर्स को तब हवा मिली, जब अर्जुन ने एक पोस्ट शेयर किया। दरअसल, अर्जुन ने जो पोस्ट शेयर किया था उस पर ना तो मलाइका ने कोई कमेंट किया था और ना ही उनका पोस्ट लाइक किया वहीं कुछ ने ये भी नोटिस किया कि मलाइका ने अर्जुन के परिवार के कई सदस्यों को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया है। इनमें अर्जुन की बहनें अंशुला कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, पापा बोनी कपूर और चाचा अनिल कपूर भी शामिल हैं।

Leave a comment