
UP Rail Accident: उत्तर प्रदेश के गोंड़ा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे पटरी से उतर गए है। घटना के बाद तुरंत सीएम योगी एक्शन मोड में आ गए है। उन्होंने अधिकारियों को घटनास्थल पर जल्द से जल्द पहुंचने के निर्देश दे दिए है। हालांकि इस हादसे में कई लोगों के घायल हुए है, जबकि अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए रेल हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। इसके अलावा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। वे स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।
10 से 12 डिब्बे पटरी से उतरे
डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने कहा, “ रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है औऱ बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है। यह घटना दोपहर 2.37बजे के आसपास हुई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, 4-5डिब्बे पटरी से उतरे हैं।"
रेलवे विभाग को दी गई जानकारी
15904- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से खुलकर डिब्रूगढ़ तक जाती है।गुरुवार को यह ट्रेन रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई थी। गुरुवार को दोपहर गोंडा और बस्ती के बीच झिलाही स्टेशन के पास गाड़ी पहुंची तो अचानक तेज आवाज ने यात्रियों को परेशान कर दिया। अचानक ट्रेन हिलने लगी। इसके बाद ट्रेन पटरी से नीचे उतरने लगी।
Leave a comment