पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 17 सैनिकों की मौत आठ लोग घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 17 सैनिकों की मौत आठ लोग घायल

Attack In Khyber Pakhtunkhwa: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा हमला हुआ है। इस हमले में 17 सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि 8 घायल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी तालिबान से अलग हुए गुट हाफिज गुल बहादुर समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। हालांकि सरकार ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान जारी है। दरअसल, यह हमला दक्षिण वजीरिस्तान के माकिन के लिटा सर इलाके में पाकिस्तान की सुरक्षा चौकी पर हुआ है।

कहा-कैसे हुआ ये हमला?

बता दें, दक्षिण वजीरिस्तान के माकिन के लिटा सर इलाके में पाकिस्तान की सुरक्षा चौकी पर हुआ है। जिसमें कम से कम 17 सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई। वहीं, 8 घायल बताए जा रहे हैं। ये जानकारी चार खुफिया और सुरक्षा अधिकारियों ने बुधवार को दी है। बता दें, विस्फोट के बाद फायरिंग की भी खबर है, जिससे घायलों की संख्या और बढ़ गई है।

बता दें, खैबर पख्तूनख्वा में आए दिन हमले होते रहते हैं। पाकिस्तान इन हमलों के लिए तहरीक ए तालिबान (TTP) को ठहराता रहा है। इसके अलावा पाकिस्तान ने आरोप लगाता है कि अफगान तालिबान सरकार अफगानिस्तान में टीटीपी के लड़ाकों को पनाह दे रहे हैं।

हाफिज गुल बहादुर गुट ने ली हमले की जिम्मेदारी

यह हमला, जो हाल के महीनों में सबसे घातक हमलों में से एक है। मंगलवार शाम को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बनू जिले में हुआ। पाकिस्तानी तालिबान के एक विभाजन समूह, जिसे हाफिज गुल बहादुर गुट के नाम से जाना जाता है, ने हमले की जिम्मेदारी ली है। सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है। लेकिन सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल हमले को अंजाम देने वालों के खिलाफ एक ऑपरेशन चला रहे हैं। 

पाकिस्तान में आए दिन बम धमाके

पाकिस्तान में धमाके और हमले की खबर आम हैं। कुछ दिन पहले भी पाकिस्तान में बम ब्लास्ट हुआ था। बता दें, पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर जोरदार धमाका हुआ था। जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। पाकिस्तान के अशांत नॉर्थ वजीरिस्तान में हुए बम धमाके में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी। जबकि कई घायल हो गए थे। इसके अलावा खैबर पख्तूनख्वा में एक स्कूल के पास बम धमाका हुआ था। इस धमाके में दो बच्चों की मौत हो गई थी।  

Leave a comment