PM Modi in Maharashtra: ‘…चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं’ महाराष्ट्र में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

PM Modi in Maharashtra: ‘…चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं’ महाराष्ट्र में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

चंडीगढ़: महाराष्ट्र के माढा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि  बीते 10 साल में आपने जब से मुझे काम दिया है, मैंने अपने शरीर का कण-कण और समय का पल-पल आपकी सेवा में लगाया है। आज देश के लोग, महाराष्ट्र के लोग, मोदी सरकार के 10 साल और कांग्रेस सरकार के 60 साल में अंतर देख रहे हैं। कांग्रेस 60 वर्षों में जो नहीं कर पाई, आपके इस सेवक ने 10 साल में करके दिखाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,  "15 साल पहले, एक बहुत बड़े नेता यहां चुनाव लड़ने आए थे। तब उन्होंने डूबते सूरज की शपथ लेकर कहा था कि यहां सूखे से प्रभावित क्षेत्रों तक पानी पहुचाएंगे। उन्होंने कहा कि लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया, अब उन्हें सजा देने का समय आ गया है। एक वो दिन था और एक आज का दिन है वो यहां से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं।

25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 60 साल में आपने कई बार कांग्रेस के कई पीएम और नेताओं के मुंह से एक ही बात सुनी होगी कि गरीबी हटाएंगे। लेकिन गरीबी हटाया नहीं और आपके आर्शीवाद से हमने 10 साल में देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है और इस पुण्य के हकदार सिर्फ आप लोग हैं।

चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं- पीएम मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि 15 साल पहले, एक बहुत बड़े नेता यहां चुनाव लड़ने आए थे। तब उन्होंने डूबते सूरज की शपथ लेकर कहा था कि यहां सूखे से प्रभावित क्षेत्रों तक पानी पहुचाएंगे।  लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया, अब उन्हें सजा देने का समय आ गया है। एक वो दिन था और एक आज का दिन है वो यहां से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं।

Leave a comment