बढ़ते प्रदूषण के चलते पटाखों पर सख्त हुआ महाराष्ट्र, सिर्फ फुलझड़ी-अनार जलाने की दी छूट

बढ़ते प्रदूषण के चलते पटाखों पर सख्त हुआ महाराष्ट्र, सिर्फ फुलझड़ी-अनार जलाने की दी छूट

नई दिल्ली : दीवाली यानि दीपों का त्यौहार. यह खुशियों औप दीपों का त्यौहार जल्द ही आने वाला है. वहीं इस त्यौहार पर पटाखे जलाकर लोग अपनी खुशी जाहिर करते है.  वहीं अब बढ़ते प्रदूषण के चलते कुछ सरकारों ने पटाखों पर बैन लगा दिया है. दिल्ली के बाद अब महाराष्ट्र और हरियाणा में इसका असर दिखाई दे रहा है.

आपको बता दें कि, मुंबई की महानगरपालिका ने एक सर्कुलर जारी किया है. वहीं जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक,निजी और सार्वजनिक जगहों पर पटाखे जलाने पर रोक है. लेकिन सिर्फ 14नवंबर को प्राइवेट सोसाइटी में रहने वाले लोगों को फुलझड़ी और अनार जैसे पटाखे का उपयोग करने की छूट दी गई है. वहां के  निवासी रात 8 बजे से केवल 10बजे तक ही पटाखे जला सकते हैं.

वहीं बीएमसी ने अपील की है कि, इस दिवाली सभी बिना पटाखों का त्योहार मनाएं, ताकि मुंबई को प्रदूषण और कोरोना वायरस की लहर से बचाया जा सके. साथ ही कहा गया है कि, बाहर निकलते समय मास्क पहनें, सामाजिक दूरी का पालन करें और भीड़ एकत्रित ना होने दें.

 

 

Leave a comment