Maharashtra Assembly Election 2024: ‘…कसकर लात मारूंगा’ जातिवाद पॉलिटिक्स पर भड़के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Maharashtra Assembly Election 2024: ‘…कसकर लात मारूंगा’ जातिवाद पॉलिटिक्स पर भड़के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

नई दिल्ली: जाति को लेकर पूरे देश में बयानबाजी और सिसायत लगातार हो रहती है। इस बार जातिवाद को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में इस समय जातिवाद की पॉलिटिक्स हो रही है। मैं जात-पात को नहीं मानता। जो करेगा जात की बात, उसको कसकर लात मारूंगा।

महाराष्ट्र में एक जनसभा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र में इस समय जातिवाद की पॉलिटिक्स हो रही है। मैं जात-पात को नहीं मानता। जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा कसकर लात। उन्होंने कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में 40 फीसदी मुसलमान हैं। मैंने उनको पहले ही कहा है, मैं आरएसएस वाला हूं। मैं हाफ चड्ढी वाला हूं। किसी को वोट देने से पहले सोच लो कि बाद में पछताना ना पड़े। जो वोट देगा, मैं उसका काम करूंगा और जो नहीं देगा, मैं उसका भी काम करूंगा।

इस साल के अंत में होंगे विधानसभा चुनाव

आपको बता दें कि इस साल के अंत में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले है। सभी विधानसभा सीटों पर अक्टूबर और नंवबर में मतदान हो सकते है। पिछली बार विधानसभा चुनाव भाजपा को 105, शिवसेना (56), एनसीपी (54) और कांग्रेस 44 सीटें मिली थीं।

दिलचस्प होगा महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव

महाराष्ट्र में इस बार का चुनाव बिल्कुल अलग होने वाला है। क्योंकि शिवसेना और एनसीपी दो भाग में बंट चुकी है। शिवसेना में एक तरफ शिंदे गुट है, जोकि भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार चला रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ ठाकरे गुट है, जोकि महाविकास अघाड़ी के साथ जुड़ा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ एनसीपी भी दो भागों में बट चुकी है। जहां एक तरफ अजीत पवार महाराष्ट्र सरकार में शामिल है। वहीं, दूसरा गुट शरद पवार महाविकास अघाड़ी के सदस्य हैं।  

Leave a comment