‘शिवराज चौहान से कमान नाराज…’, अमित शाह के साथ गुप्त बैठक के बाद बोले कैलाश विजयवर्गीय

‘शिवराज चौहान से कमान नाराज…’, अमित शाह के साथ गुप्त बैठक के बाद बोले कैलाश विजयवर्गीय

Madhya Pradesh Assembly Elections 2023:  मध्य प्रदेश में कुल सीट 230 हैं। यहां बहुमत का आंकड़ा 116 है। लेकिन नतीजे के एक दिन पहले राजनीतिक गलियारों में बीजेपी आगे चलने की चर्चाएं हो रही है। हालांकि दोनो पार्टियां अपनी अपनी जीत की टाल थोक रही है। इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का शिवराज चौहान पर दिया गया एक बान चर्चा मे बना हुआ है।

बंद कमरे में अमित का साथ कैलाश की बैठक

दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और गृह मंत्री अमित शाह ने एक गुप्त बैठक की थी। जिसको लेकर विजयवर्गीय ने बताया कि अमित शाह से मेरी चुनाव संबंधित कोई चर्चा नहीं हुई बल्कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर चर्चा हुई। हमें पूरा विश्वास है कि सरकार हमारी बनेगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पूरे प्रदेश में अपना बहुमत खो चुकी है। अगर कांग्रेस को 75 सीटें मिलें तो मुझे आश्चर्य होगा। कांग्रेस चुनाव हार गई है इसलिए उसने अभी से ही ईवीएम का बहाना बनाना शुरू कर दिया है। उन्हें आत्ममंथन करना चाहिए।

शिवराज चौहान का नतीजे से पहले दावा

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस के पास ना नेता हैं, ना नीति है और ना ही नेतृत्व है। बीजेपी की 175 सीटें आएंगी। मोदी जी और शिवराज जी की योजनाओं से जनता को फायदा हुआ है। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi के प्रति जनता का प्रेम और विश्वाभस, केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का कमाल, मध्यशप्रदेश में हुआ अभूतपूर्व विकास, जनता का विश्वानस व अपार समर्थन भारतीय जनता पार्टी के साथ है; जिससे यह स्पष्ट है कि प्रदेश में एक बार फिर 'कमल' खिलने जा रहा है।'

Leave a comment