
PBKS vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने 8 मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 56 रनों से हरा दिया। इस मैच में लखनऊ के बल्लेबाजों शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से सुपर जायंट्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 257 रनों का बड़ा लक्ष्य खडा कर दिया। इसके साथ लखनऊ की टीम आईपीएल में 20 ओवरों में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली दूसरी टीम बन गई।
टॉस जीत कर पंजाब की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। कप्तान केएल राहुल 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं दूसरी तरफ काइल मेयर्स तूफानी पारी खेल रहे थे। उन्होंने 24 गेंदों पर 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उसके बाद वह आउट होकर वापस लौट गए।
काइल के आउट होने के बाद आयुष बडोनी और मार्कस स्टोइनिस ने पारी को संभाला और साथ ही रनों की रफ्तार कम नहीं होने दी। मैच में बडोनी ने 24 गेंदों पर 43 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं स्टोइनिस ने 40 गेंदों पर 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली। दोनों के बीच 47 गेंदों पर 89 रनों की शानदार साझेदारी हुई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने भी रनों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगने दिया।
पूरन ने मजह 19 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेल कर टीम का स्कोर 257 रनों तक पहुंचा दिया। साथ ही इस बड़ी जीत में पूरन ने महत्वपूर्व योगदान निभाया। बता दें कि आईपीएल में 20 ओवर में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बैंगलोर के नाम दर्ज। उन्होंने 20 ओवर में 263 रन बनाए थे।
Leave a comment