Loksabha Election 2024: 'सनातन पर चुप रहने के लिए कहा गया', भाजपा में शामिल होने पर बोले रोहन गुप्ता

Loksabha Election 2024: 'सनातन पर चुप रहने के लिए कहा गया', भाजपा में शामिल होने पर बोले रोहन गुप्ता

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। आज पूर्व नेता रोहन गुप्ता BJP में शामिल हो गए हैं। भाजपा में शामिल होने वाले रोहन गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी पर अपमानित करने का आरोप लगाया है। रोहन नेBJP की सदस्यता लेने के बाद कहा, 'अपने आत्मसम्मान के लिएमैंने कांग्रेस का साथ छोड़ा। वहां हर रोज मुझे अपमानित किया जाता था।'

सनातन पर चुप रहने के लिए कहा गया'

रोहन गुप्ता ने खुद को बेदाग बताते हुए कहा, 'कई बार मैंने खुद BJP की वाशिंग मशीन पर सवाल उठाए हैं। मेरी शर्ट बिलकुल बेदाग। सनातन को गाली देने वालों के साथ काम नहीं किया जा सकता है। एक संचार प्रभारी हैं जिनके नाम में राम हैंजब सनातन (धर्म) का अपमान हो रहा था तब उन्होंने मुझसे कहा कि आप चुप रहो।’रोहन आगे कहते हैं कि अपने पिता के कहने पर ही उन्होंने चुनाव लड़ने से मना किया था,वह चुनाव लड़े यह उनके पिता नहीं चाहते थे।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर लगाए आरोप

पिछले महीने अहमदाबाद पूर्व लोकसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के बाद रोहन गुप्ता ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।बता दें कि उन्होंने 22 मार्च को कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए वरिष्ठ नेता पर आरोप लगाए थे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को रोहन गुप्ता द्वारा भेजी गई चिट्ठी में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

इस्तीफे का बताया यह कारण

रोहन गुप्ता ने कहा इस्तीफा देते हुए कहा, 'मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता सेतत्काल प्रभाव सेइस्तीफा देता हूं। यह बताते हुए मुझे दूख महसूस हो रहा है कि पिछले दो सालों से पार्टी के संचार विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ नेता द्वारा लगातार अपमान और चरित्र हनन किया जा रहा है। अब व्यक्तिगत संकट के वक्त में मुझे इस्तीफा लेने के लिए मजबूर किया है। रोहन गुप्ता ने दावा करते हुए बताया की पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को इसकी जानकारी है। बता दें, कांग्रेस के तेजतर्रार प्रवक्ता के तौर पर रोहन गुप्ता जाने जाते थे।

Leave a comment