Loksabha Election 2024: ‘लोगों को चुन-चुनकर अरेस्ट किया जा रहा’, जांच एजेंसियों के एक्शन पर ममता ने उठाए सवाल

Loksabha Election 2024: ‘लोगों को चुन-चुनकर अरेस्ट किया जा रहा’, जांच एजेंसियों के एक्शन पर ममता ने उठाए सवाल

Mamta Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेPM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो देश और लोकतंत्र को जेल में बंद करने का काम कर रहे हैं। ममता बनर्जी ने दावा किया है कि ED और CBI  जैसी एजेंसियां सरकार की जेब में हैं। इसके साथ प्रमुख ममता बनर्जी ने चेतावनी दी अगर वह पार्टी नेताओं को गिरफ्तार करेंगे तो उनकी पत्नी सड़कों पर उतर जाएंगी।

'लोकतंत्र में अस्वीकार्य'

TMC की प्रमुख नेता ममता बनर्जी ने कहा कि यहां पर PM मोदी आए थे और उन्होंने कहा था कि 4 जून के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ बहुत सख्त कारर्वाई की जाएगी। लेकिन इसका पूरा अर्थ विपक्षी नेताओं को चुनाव के बाद सलाखों के पीछे भेजने से है। ममता बनर्जी नेसवाल किया कि क्या PM मोदी को इस तरह की बात करनी चाहिए? क्या होगा अगर मैं भी यही कहती हूं कि बीजेपी नेताओं को चुनाव के बाद जेल में डाला जाएगा। लेकिन यह मैं नहीं कहूंगी क्योंकि इस तरह की बातें लोकतंत्र में अस्वीकार्य हैं।

ED-CBI को लेकर BJP पर कसा तंज

टीएमसी प्रमुख ममता नेपश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में लोगों को संबोधित करते हुएआरोप लगाया किपूरे देश को BJP पार्टी जेल में तब्दील कर रहा है। इसके साथ ममता बनर्जी ने गिरफ्तार नेताओं की पत्नियों से कहा कि ने अपने पति के समर्थन में सड़को पर उतरें। ममता बनर्जी आगे कहती है, 'चुन-चुनकरलोगों कोगिरफ्तार किया जा रहा है। सभी को जेल भेजा रहा है। देश और लोकतंत्र को बीजेपी जेल में तब्दील कर रही है।'

'बीजेपी के NIA-CBIभाई-भाई'

ममता बनर्जीआगे आरोप लगाते हुए कहती हैं,'आपकी एक जेब में ED और CBIहैं, वहीं दूसरी जेब में NIA और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट हैं। बीजेपी के एनआईए-सीबीआई भाई-भाई हैं, ईडी और इनकम टैक्स की बात करें तो वह बीजेपी का टैक्स कलेक्शन फंडिंग बॉक्स है।' आगे ममता बनर्जी कहती है कि जांच एजेंसियां आपकी सहयोगी हैं, जो धमकाने का काम कर रही है, लेकिन हमें BJP डरा नहीं सकते हैं।' 

Leave a comment