Loksabha Election 2024: कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए रोहन गुप्ता

Loksabha Election 2024: कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए रोहन गुप्ता

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस पार्टी को छोड़कर लगभग हर दिन कोई न कोई नेता दूसरी पार्टियों का दामन थाम रहे हैं। अब कांग्रेस का साथ छोड़ने वाले रोहन गुप्ता ने BJP पार्टी में शामिल हो गए हैं।केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की उपस्थिति में रोहन गुप्ता,ने भाजपा में शामिल हुए हैं। बता दें, कांग्रेस के प्रवक्ता रहे गौरव वल्लभ ने भी इससे पहले BJP का दामन थामा था।

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर लगाए आरोप

पिछले महीने अहमदाबाद पूर्व लोकसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के बाद रोहन गुप्ता ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।बता दें कि उन्होंने 22 मार्च को कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए वरिष्ठ नेता पर आरोप लगाए थे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को रोहन गुप्ता द्वारा भेजी गई चिट्ठी में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

इस्तीफे का बताया यह कारण

रोहन गुप्ता ने कहा इस्तीफा देते हुए कहा, 'मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता सेतत्काल प्रभाव सेइस्तीफा देता हूं। यह बताते हुए मुझे दूख महसूस हो रहा है कि पिछले दो सालों से पार्टी के संचार विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ नेता द्वारा लगातार अपमान और चरित्र हनन किया जा रहा है। अब व्यक्तिगत संकट के वक्त में मुझे इस्तीफा लेने के लिए मजबूर किया है। रोहन गुप्ता ने दावा करते हुए बताया की पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को इसकी जानकारी है। बता दें, कांग्रेस के तेजतर्रार प्रवक्ता के तौर पर रोहन गुप्ता जाने जाते थे।

Leave a comment