Molecular Switch: वैज्ञानिकों ने हाल ही में कैंसर के इलाज को लेकर एक चौंकानें वाला खुलासा किया है। वैज्ञानिकों ने बताया है कि उन्होंने कैंसर के इलाज के लिए एक खास तरीका खोज निकाला है। उन्होंने इस खोज को इलाज का रिवर्स तरीका बताया है। ये तरीका कैंसर के सेल्स को फिर से हेल्दी सेल्स में बदल सकता है। वैज्ञानिकों ने कैंसर के इलाज के इस रिवर्स तरीके को मॉलिक्यूलर स्विच का नाम दिया है।
बता दें, साउथ कोरिया के बायोलॉजिकल प्रोफेसर क्वांग-ह्यून चो ने कहा कि उनकी टीम ने मॉलिक्यूलर स्विच की खोज की है। जो कैंसर के सेल्स को वापस एक नॉर्मल और हेल्दी सेल्स में बदल सकता है। वहीं, डेजॉन में कोरिया एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (KAIST) के रिसर्चर ने बताया कि एक खतरनाक इंफेक्शन की शुरुआत तब होती जब आपकी बॉडी में पूरी तरह से बदलाव होने लगते है।
कैंसर के इलाज का रिवर्स तरीका
मॉलिक्यूलर स्विच का इस्तेमाल करके सेल्स में होने वाले चेंजेज की जांच कर सकते हैं। टीम ने कैंसर के विकास को कंट्रोल करने के लिए आनुवंशिक नेटवर्क के एक मॉडल का अनुमान लगाने के लिए एक प्रणाली बनाई। फिर इस प्रणाली का उपयोग एक मॉलिक्यूलर स्विच को खोजने के लिए किया, जो इस प्रक्रिया को उलट सकता है।
बता दें, कैंसर के इलाज को लेकर यह पहला रिसर्च है जो यह बताता है कि सेल्स कब कैंसर वाले ट्यूमर में बदल जाता है। वैज्ञानिकों ने बताया कि आने वाले कर में कैंसर के सेल्स को रिवर्स करने में यानी उसे वापस से नॉर्मल करने में इलाज का यह तरीका काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।
Leave a comment