AMARNATH YATRA पर खाने-पीने की चीजों पर लगा बैन! श्राइन बोर्ड ने जारी की एडवाइजरी

AMARNATH YATRA पर खाने-पीने की चीजों पर लगा बैन! श्राइन बोर्ड ने जारी की एडवाइजरी

AMARNATH YATRA:अमरनाथ यात्रा का इंतजार अब जल्द खत्म होने जा रहा है। इस बीच श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) द्वारा एक एडवाइजरी जारी की है। जो काफी चर्चा में है। दरअसल श्राइन बोर्ड ने अमरनाथ यात्रा पर खाने-पीने की चीजों पर एडवाइजरी जारी की है। जिसमें यात्रा के दौरान दिए जाने वाले की खाद्य पदार्थों पर बैन लगा दिया गया है।

बोर्ड की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि हाई कैलोरी वाले खाद्य पदार्थ यात्रियों की सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं, जिसको देखते हुए सफल-सुरक्षित यात्रा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। बैन खाद्य पदार्थों की सूची के साथ बोर्ड ने स्वस्थ आहार की भी सूची जारी की है जो यात्रा के दौरान खाने के स्टालों पर मिल सकेंगे।

बता दें कि अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगी। इस साल पहलगाम और बालटाल से गुफा मंदिर तक जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए 120 से अधिक लंगर (सामुदायिक रसोई) बनाए जा रहे हैं। यात्रियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए "लंगरों" में स्वस्थ और प्रतिबंधित भोजन और खाद्य पदार्थों की सूची जारी की है। जिसमें कोआजंक फूड या तला हुआ भोजन नहीं दिया जाएगा।

Leave a comment