Anurag kashyap Vs Laxman Utekar:‘छावा’ जैसी सुपरहिट फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने अनुराग कश्यप के ‘सिनेमा खत्म हो रहा’ बयान पर तीखा पलटवार किया है। दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग ने बॉलीवुड को टॉक्सिक बताते हुए कहा था कि दर्शकों में उनकी फिल्मों को समझने की क्षमता नहीं है और सिनेमा खत्म हो रहा है। इस पर लक्ष्मण ने करारा जवाब देते हुए कहा कि अनुराग को दर्शकों की पसंद को समझने की जरूरत है।
अनुराग के बयान पर लक्ष्मण की दो टूक
एक यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में लक्ष्मण उतेकर ने अनुराग के बयान को गलत ठहराया। उन्होंने कहा, “अनुराग का यह कहना कि दर्शकों में उनकी फिल्में समझने की समझ नहीं है, पूरी तरह गलत है। असल में, उन्हें खुद दर्शकों की पसंद को स्वीकार करने की समझ विकसित करनी चाहिए।” लक्ष्मण ने जोर देकर कहा कि सिनेमा को जीवित रखने के लिए फिल्म निर्माताओं को समय के साथ बदलना होगा।
‘बाहुबली’, ‘पुष्पा’ और ‘छावा’ का उदाहरण
लक्ष्मण ने अनुराग के सिनेमा खत्म होने और बड़ी हिट फिल्मों की कमी वाले बयान का जवाब देते हुए कहा, “अनुराग को ‘बाहुबली’, ‘आरआरआर’, ‘पुष्पा’ और मेरी फिल्म ‘छावा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखने चाहिए। ये फिल्में सैकड़ों करोड़ कमा रही हैं, जो साबित करता है कि सिनेमा जिंदा है और दर्शक अच्छी कहानियों को पसंद करते हैं।” उन्होंने बताया कि ‘छावा’ ने दर्शकों का दिल जीता और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया।
‘फिल्म निर्माताओं को खुद को अपडेट करना होगा’
लक्ष्मण ने कहा कि आज के दर्शक पहले से ज्यादा जागरूक और अपडेटेड हैं, क्योंकि उनके पास स्मार्टफोन के जरिए सिनेमा तक आसान पहुंच है। उन्होंने कहा, “हर तीन साल में सिनेमा का स्वरूप बदलता है। फिल्म निर्माताओं को अपनी सोच और संवेदनशीलता को अपडेट करना होगा। दर्शकों को दोष देने के बजाय हमें उनकी पसंद के साथ तालमेल बिठाना चाहिए।” लक्ष्मण के इस रिएक्शन ने सिनेमा जगत में नई बहस छेड़ दी है।
Leave a comment