विराट कोहली समेत RCB के खिलाड़ियों की सुरक्षा में हुई चूक, तीनों आरोपी गिरफ्तार

विराट कोहली समेत RCB के खिलाड़ियों की सुरक्षा में हुई चूक, तीनों आरोपी गिरफ्तार

Security lapse of RCB players: चंड़ीगढ़ के विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक का मामला समाने आया है। जानकारी के अनुसार जिस होटल में विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ी रुके हुए थे, वहां पर तीन हिस्ट्रीशीटरों ने भी कमरे बुक थे। जानकारी के मुताबिक आरोपी यहां पर सट्टा लगा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे गैंगस्टर दीपक टीनू का साथी भी शामिल था। मामला 20अप्रैल गुरूवार का है,मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया था। मैच के लिए आरसीबी की टीम IT पार्क स्थित होटल ललित में रुकी थी

पुलिस के मुताबिक ये तीनों आरोपी खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाना चाहते थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों पर 107/51का मामला दर्ज कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया , कोर्ट से मिली तीनों को ज़मानत मिल चुकी है। पुलिस ने होटल के तीसरे फ्लोर से तीनो को हिरासत में लिया था।

Leave a comment