
आईपीएल 2023 का 33 वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के पास आज पॉइंट टेबल टॉप करने का अच्छा मौका है क्योंकि सीएम के अभी अंक तालिका में चार जीत के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है और उसके 8 पॉइंट्स है। अगर चेन्नई आज केकेआर को मात दे देती है तो 10 पॉइंट के साथ वह पहले स्थान पर पहुंच जाएगी।
बता दे कि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग के बीच हुए हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में से 17 में चेन्नई को जबकि 9 मैचों में केकेआर को जीत हासिल हुई है। इसके अलावा एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स अपने पिछले दो मैच जीत चुकी है। आखिरी मैच में चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया था तो वहीं उससे पहले उसने आरसीबी के खिलाफ 8 रन से जीत हासिल की थी।
कोलकाता नाइट राइडर्स
संभावित XI: जेसन रॉय, एन जगदीसन (wk), वेंकटेश अय्यर / सुयश शर्मा, नीतीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
चेन्नई सुपर किंग्स
संभावित एकादश: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू/मतीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह
Leave a comment